राजस्थान

युवती की हत्या करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

दिवाक माता के जंगल में युवती की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने मामले का किया 8 घंटे के अंदर खुलासा साइबर टीम की रही महत्वपूर्ण भूमिका

प्रतापगढ़।‌ थानाधिकारी ने बताया कि
दिनांक 15.09.2023 को प्रार्थी भवरलाल पत जगन्नाथ गुर्जर निवासी बारावरदा थाना धमोत्तर ने उपस्थित हो एक रिपोर्ट इस आशय की दी कि मेरी भाणेज जो मेरे पास ही रहती है, जो कि मानसिक रूप से कमजोर है तथा एक हाथ व एक पाव लकवा ग्रस्त हो थोड़ा लंगडाकर चलती है। वह दिनांक 14.09.2023 को दिन के करीब 2.00 बजे के लगभग से लापत है बिना बताये कही चली गई है, पर थाना धमोत्तर पर एमपीआर दर्ज कर युवती की तलाश शुरू की गई।

इसी दौरान दिनांक 16.09.2023 को थाना देवगढ सर्कल के खुंटगड गांव के जंगल मे एक युवती की लाश पेड पर लटकी हुई मिलने की सुचना मिली। जिस पर थाना धमोत्तर के बारावरदा से लापता हुई युवती का संदेह होने पर उसके परिजन भवरलाल गुर्जर द्वारा उक्त लाश की शिनाख्त करवाई गई। जिस पर उसने यह लाश भाणेज की होना बताया । उक्त मामला महिला अत्याचार व उत्पीड़न का होने से त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ अमित कुमार के निर्देशन में थानाधिकारी रठांजना मुन्शी मोहम्मद के नेतृत्व में टीमों का गठन कर रवाना किया गया। साइबर सैल के विशेष तकनीकी सहयोग से अरोपी कुलदीप पिता केशरीमल गहलोत निवासी पांच सौ क्वाटर्स मन्दसौर थाना सिटी कोतवाली मन्दसौर हाल वारावरदा थाना धमोत्तर की पहचान की गई तथा उसे डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ की गई तो बताया की युवती को बहला फुसलाकर खुटगढ़ के जंगल मे ले गया। जहां पर कुलदीप ने युवती के उपर शादी का दबाव बनाने लगा। जिस पर युवती ने शादी करने से मना कर दिया जिस पर दोनों का आपस में झगडा हुआ व मृत्यका के मामा को कह कर कुलदीप को गांव छुडाने की बात करने लगी। जिस पर अभियुक्त कुलदीप गुस्से ने आगबबूला हो गया और मृतका का गला दबा दिया। जिससे मृतका के बेहेश हो जाने के बाद उसी के टूपट्टे से बाँधकर पेड पर लटका कर दिनांक 14/09/2023 को उसकी हत्या कर देना स्वीकार किया। जिस पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button