नीमच

युवाओं को रोजगार व कर्मचारियों के सम्मान के लिए 2024 तक लक्ष्य को पूर्ण करेंगे रतनगढ़ में प्रदेश स्तरीय सम्यक अभियान कांफ्रेंस की हुई शुरुआत वाहन रैली के साथ पहुंचे कार्यक्रम स्थल ,भास्करराव रोकड़े

Chautha samay @singoli news
रतनगढ़ :- रतनगढ़ में गोविंद सिंह साण्डा द्वारा शिक्षित बेरोजगारों के हित में सम्यक कॉन्फ्रेंस अभियान का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए प्रेरित करने के लिए सम्यक अभियान की शुरुआत 18 फरवरी , महाशिवरात्रि को जावद विधानसभा के क्षेत्र रतनगढ़ से हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सम्यक अभियान के प्रेरणा स्रोत श्री भास्करराव रोकड़े के आगमन पर भव्य वाहन रैली निकाली गई । रैली के माध्यम से उन्हें कार्यक्रम स्थल लाया गया।
सम्यक अभियान कांफ्रेंस में मंचासिन अतिथि के रूप में मुख्य अथिति भास्कर राव रोकड़े, सम्यक अभियान के जावद विधानसभा के प्रभारी व आयोजक गोविंद साण्डा, कांग्रेस नेता व पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार, , मधु बंसल, राजकुमार अहीर, ओमप्रकाश बाल्दी प्रकाश रांका आदि मंचासीन थे। आयोजनकर्ताओं ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत में आयोजनकर्ता गोविंद सिंह जी सांडा ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।
प्रमुख वक्ता भास्करराव जी रोकड़े ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि 58 साल में कर्मचारी रिटायर होंगे तो 5 लाख , 30 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। सरकारी व निजी क्षेत्र में एक समान वेतन होगा। आउटसोर्सिंग के स्थान पर नियमित नौकरियां होने से लाखों युवाओं को नौकरियां मिलेगी। आबादी के अनुपात में आरक्षण लागू कराना, सरकारी कर्मचारी, अधिकारियों का सम्मान में बनाए रखना जितने भी किलेदार हैं और महल वाले हैं उनके महल और किलो को शासकीय संपत्ति घोषित की जाए। सभी संकल्पों को पूर्ण करने का लक्ष्य 1 जनवरी 2024 का रखा गया है । युवा शक्ति के द्वारा इसे जुलाई 2024 तक लागू करवाने का संकल्प लिया गया है । कार्यक्रम का सफल आयोजन विधानसभा को ऑर्डिनेटर गोविंद सिंह साण्डा द्वारा किया गया।
इससे पूर्व भव्य वाहन रेली रतनगढ़ क्षेत्र से निकली। वाहन रेली रतनगढ़ के मुख्य मार्गो से होती हुई सामुदायिक भवन पहुंची जहां पर संपर्क अभियान कांफ्रेंस का शुभारंभ हुआ। वाहन रेली में खुले वाहन में मुख्य वक्ता भास्करराव रोकड़े, गोविंद सिंह सांडा, पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार के साथ युसूफ बोहरा किराना वाला गुलाम यजदानी खान एडवोकेट, आदि खुली जीप में सवार होकर युवाओं का अभिवादन कर रहे थे। कार्यक्रम में मधु बंसल, ओम बाल्दी, सुरेश शर्मा, प्रकाश राका, अर्जुन, अर्जुन गुर्जर, मदन गुर्जर सरपंच भगवानपुरा, फिरोज बोहरा, बनवारीलाल स्वर्णकार, प्रीतम सोलंकी, फिरोज बोहरा, लखन जोराव, सुभाष व्यास, हीरू बना, मुजीब खान, शंभू दान चारण, अजीत सहित भारी संख्या में युवा साथी गण उपस्थित थे। अंत में आभार व्यक्त ओम प्रकाश बालदी प्रिंस मेडिकल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी के लिए सहभोज का आयोजन किया गया।

Related Articles

Back to top button