युवा टीम लगातार कर रही है लंपी से ग्रसित गायों की सेवा

युवा टीम लगातार कर रही है लंपी से ग्रसित गायों की सेवा
प्रतापगढ़ जिले के अरनोद कस्बे में युवा टीम के विशाल जैन ने बताया कि युवा टीम द्वारा गायों पर लंपी जैसी महामारी आई है तो युवा टीम सक्रिय होकर सेवा में लग गई है। गौतमेश्वर गो शाला ओर बेसहारा घूम रही गायों के लिए काढ़ा बनाया जा रहा है। साथ ही आस पास गांव में भी काढ़ा भिजवाया जा रहा है। बे सहारा घूम रहे पशुओं को भी युवा टीम काढ़ा पिला रही है । लंपी से ग्रसित गायों के लिए महाराणा प्रताप स्टेडियम में कोरन टाईन सेंटर खोला गया है। जिसमे 5 गायों को कोरन टाईन किया गया है। काढ़ा बनाकर वितरण किया जा रहा है साथ ही नगर से कई भामाशाह भी आकर युवा टीम की मदद कर रहे है व जन सहयोग भी कर रहे है। युवा टीम पूरी इस कार्य मे लग गई है टीम काढ़ा वितरण के बाद लापसी वितरण की जाएगी। टीम के गगन चौधरी कुनाल चौधरी आयुष सेठिया विजय चौधरी गुंजन जांगिड़ देव चौधरी राहुल मीणा लखन कुमावत विशाल जैन दीपक प्रजापति राजेश नाथ अवनीश जैन कनिष्क अक्षत दवे बजरंग दल प्रखंड सह संयोजक अजय सरसिया बबलू सिंह दुर्गा सिंह अंकुश परिहार अजय सोलंकी तूफान सिंह हार्दिक चौधरी प्रभु मीणा नितिन चौहान कनेश गुर्जर अपनी सेवाएं दे रहे है।