युवा दिवस पर विद्यार्थी परिषद ने किया कार्यक्रम

Chautha Samay @Kapasan News
कपासन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई कपासन द्वारा 12 जनवरी को प्रदेश भर में युवा दिवस के रुप में मनाए जाने के अवसर पर सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय कपासन में कार्यक्रम हुआ। विद्यार्थी परिषद के एग्री विजन जिला संयोजक नेहपाल सिंह राणावत ने बताया कि राजस्थान प्रदेश भर में युवा दिवस मनाए जाने के उपलक्ष में महाविद्यालय में युवाओं को प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के कार्य शैलियों कार्य पद्धति तथा युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उनके जीवन शैली के बारे में बताया गया।नगर छात्रा प्रमुख रितु बारेगामा एवं महाविद्यालय छात्रा प्रमुख चेतना जाट ने भी स्वामी विवेकानंद के जीवनी पर चर्चा करते हुए युवाओं को उनके कार्य शैली तथा जीवन में निरंतर प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनको पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री धर्मराज शर्मा विद्यालय संयोजक जगदीश प्रजापत चंद्र प्रकाश तिवारी तरुण बारेगामा मनोज जाट दीपक सुथार ,सरवन ,अंकित तिवारी ,कुनाल बारेगामा जतिन बारेगामा मनीष परमार हर्ष सोनी योगेंद्र सिंह, यश बारेगामा, गौरव प्रजापत ,कन्हैया प्रजापत, माया जाट ,ममता जाट ,सोनू लोहार, अंजू शर्मा, नीलम धोबी ,सखी आचार्य ,सीता जाट ,शाक्षी बारेगामा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।