पंचायत समयनीमच

युवा मतदाता जागरूकता के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान एवं दिलाई शपथ “त्रिस्‍तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22”

Chautha Samay@Neemuch News

त्रिस्‍तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 अंतर्गत मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीमच एवं नोडल अधिकारी सेंस,श्री गुरूप्रसाद के निर्देशानुसार एवं सहायक नोडल अधिकारी सेंस श्री अरविन्‍द डामोर के मागर्दर्शन में म.प्र. जन अभियान परिषद एवं शासकीय रामचन्द्र विश्वनाथ महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के वालेंटियरों  द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो  में युवा छात्र मतदाताओं के साथ जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत युवा छात्र मतदाताओ के साथ संगोष्ठी कर, मतदान हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

वहीं एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी श्री अरुण कुमार चौरसिया, डॉ.स्मिता रावत एंव डॉ.आशा पटेल द्वारा ग्रामीण युवा छात्र मतदाताओं को जानकारी देते हुए बताया, कि सभी वॉलेंटियर अपने-अपने ग्राम में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके,युवाओं को मतदाता सूची में नाम जु़ड़वाने के संबंध में, ग्राम के अन्‍य युवा मतदाताओं को भी जागरूक करने के लिए गतिविधि करे। साथ ही स्वयं भी मतदान करे। अंत में सभी को निष्‍पक्ष मतदान करने हेतु मतदाता शपथ दि‍लवाई गई।

संगेष्ठी में  युवा छात्र स्वयं सेवक समीर मंसूरी, तूफानसिंह धनगर, मनोज राव,दानिश  हेमंत चौहान, प्रमोद राठौर ,फरजाना मंसूरी,नमीरा शेख, पल्लवी राठौर, आयुषी अरोड़ा, निकिता वेद,पदमा पाराशर, नैना राठौर, मोनिका राठौर, अनमोल ग्वाला,कुसुम बसेर, नैना राठौर,खुशबू गोयल, शालू माली, प्रिया पुरोहित, कृष्णा धनगर, ज्योति माली, शिवानी राठौर ने उपस्थित होकर हस्ताक्षर अभियान में सहभागिता दर्ज कराई। युवा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का संचालन  तूफान सिंह धनगर ने किया। आभार जन अभियान परिषद के ताराचंद पाईवाल ने व्‍यक्‍त किया। यह जानकारी जिला समन्‍वयक श्री वीरेन्‍द्रसिंह ठाकुर ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button