यूथ कांग्रेस व एन एस यु आई द्वारा महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये | The News Day

निम्बाहेड़ा
नगर के स्थानीय उदयपुर रोड पर स्थित वीर शिरोमणि मातृभूमि के रक्षक और स्वाभिमान के प्रतिक महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार को यूथ कांग्रेस एवं एन एस यु आई कार्यकर्ताओ ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष दीपांजलि कर एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिग्वेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रोमिल चौधरी, महाराणा प्रताप स्मारक अभियान एवं राजपूत विकास परिषद जिला अध्यक्ष् एवं पार्षद भानु प्रताप सिंह, पार्षद प्रतिनिधि नितिन नागोरी, एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष संजय उपाध्याय , छात्रसंघ अध्यक्ष साजन सोनी, एन एस यु आई नगर अध्यक्ष विशाल वर्मा, उपाध्यक्ष विक्रम अहीर, मुकेश जाट, किशोर शर्मा, दुर्गेश भराडिया, ललित पहाड़िया, देवीलाल कुमावत, दीपक धाकड़, अजय सिंह, पंकज शर्मा, आसिफ खान, सम्रत रेगर, नितिन सालवी, आयुष शर्मा, राजू आंजना, यश वीरवाल, जतिन शर्मा, विशाल सोनी, नेहाल नाथ, उबेद खान, आशुतोष टांक, लोकेश जाट, नारायण मेघवाल, शिवनारायण गौड़, शेर सिंह,महीप सिंह, समुंदर सिंह गुंदूसर, एवम कमल सिंह सहित कार्यकर्त्ता व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।