योग भवन में यज्ञ के साथ हुआ योग,शिक्षकों के सम्मान के साथ हुआ सम्पन्न

प्रतापगढ़। विश्व योग दिवस के उपलक्ष में स्थानीय योग भवन मैं प्रातः 5:30 बजे से योग एवं यज्ञ का कार्यक्रम संपन्न हुआ। योग भवन समिति के सचिव तरुण दास बैरागी ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व योग दिवस के निमित्त योग भवन से प्रशिक्षित व प्रेरणा प्राप्त कर पतंजलि योग समिति के विभिन्न शिक्षकों ने और शिक्षिकाओं ने जिले में अधिकांश स्थानों पर योग करवाया।
शाम 6:00 बजे सभी योग शिक्षकों का एक समारोह मैं सम्मान किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता योग भवन समिति के राकेश सोनी ने की मुख्य अतिथि डॉक्टर कमल कांत शर्मा रहे विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद अशोक बरोलिया रहे।
बरोलिया ने अपने उदबोधन में योग के सामाजिक महत्व पर जोर देते हुए कहा कि योग के माध्यम से वर्तमान समय में टूट रहे परिवारों को बचाया जा सकता है। एवं योग से स्वास्थ्य ही नहीं अपितु संस्कारों का भी समावेश होता है।
डॉक्टर कमल कांत ने अपने उद्बोधन में लोगों को तनाव मुक्त होने का सरल माध्यम योग को बताया।
अध्यक्ष राकेश सोनी ने वर्ष भर की योग भवन की गतिविधियों को विस्तार से बताया । इस अवसर पर प्रतापगढ़ के योग शिक्षक परमानंद मीणा, उर्मिला गांधी, अशोक पालीवाल, महेश वोरा ,नाना लाल अहीर, दिनेश तेलकर, साधना पालीवाल, शांतिलाल मंडलोई, कमलेश नागर ,महेश व्यास ,रामचरण वैष्णव का सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर योग भवन परिसर में पौधरोपण भी किया गया आभार प्रदर्शन समिति के संरक्षक महेश बोरा द्वारा व्यक्ति किया गया।