प्रतापगढ़

योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए करवाया जायेगा महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन प्रत्येक पंचायत और वार्ड में लगेंगे महंगाई राहत कैंप आमजन को मिशन मोड में लाभ पहुंचाने का प्रयास करेगी राज्य सरकार

प्रतापगढ़। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हर व्यक्ति को लाभान्वित करने का प्रयास कर रही है। इसी प्रयास के मध्यनज़र राज्य सरकार प्रत्येक ग्राम पंचायत व वार्ड में महंगाई राहत कैंप लगवायेगी। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने आमजन और वंचित वर्गों को महंगाई से राहत देने के लिए व उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 में कई जनोपयोगी घोषणाएं की है, इन घोषणाओं को जन जन तक पहुंचाने और मिशन मोड में प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए महंगाई रहत कैंप आयोजित किये जायेंगे।

जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने बताया कि जिलेभर में 20 स्थानों पर स्थाई कैम्पों का आयोजन किया जाएगा। जिले में नगर परिषद् परिसर, पंचायत समिति परिसर प्रतापगढ़, सामुदायिक भवन बगवास, मिनि सचिवालय परिसर, नगर पालिका परिसर छोटीसादड़ी, पंचायत समिति परिसर छोटीसादड़ी, नगर पालिका परिसर धरियावद, तहसील कार्यालय परिसर धरियावद, राजीव गांधी सेवा केन्द्र मुंगाणा, उपखण्ड कार्यालय पीपलखुंट परिसर, तहसील कार्यालय परिसर सुहागपुरा, राजीव गांधी सेवा केन्द्र दलोट राजीव गांधी सेवा केन्द्र देवगढ़, राजीव गांधी सेवा केन्द्र बारावरदा, राजीव गांधी सेवा केन्द्र रठांजना, राजीव गांधी सेवा केन्द्र सालमगढ़, राजीव गांधी सेवा केन्द्र घंटाली, मोखमपुरा चौराहा बस स्टेण्ड, रा.उ.मा.वि. नई आबादी अरनोद व शौली हनुमान मंदिर परिसर धर्मशाला में स्थाई महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन करवाया जाएगा।

इन योजनाओं में पंजीकरण करवाना ना भूलें

ऽ पहली-गैस सिलेंडर योजना में कनेक्शन नंबर और गैस एजेंसी का नाम लेकर कैंप जाएंगे तो सिलेण्डर का दाम 500 रुपए करवा सकते हैं।

ऽ दूसरा-निःशुल्क बिजली योजना में कनेक्शन नंबर लेकर कैंप जाएंगे, हर महीने बिजली के बिल में पहले 100 यूनिट मुफ्त हो जाएंगे।

ऽ तीसरी-कृषि उपभोक्ता कैंप जाकर 2000 यूनिट बिजली हर माह हासिल करेंगे।

ऽ चौथी-राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में आते हैं तो अन्नपूर्णा फूड पैकेट निःशुल्क ले पाएंगे।

ऽ पांचवां-नरेगा में जॉब कार्ड है तो साल में 125 दिन का काम पाएंगे।

ऽ छठा-इंदिरा शहरी रोजगार योजना में जनाधार नंबर बताने से रोजगार।

ऽ सातवां-सामाजिक सुरक्षा पेंशन को शिविर में एक हजार करवाएं।

ऽ आठवां-चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा में अब दस लाख रु प्रति परिवार बीमा के बजाय जनाधार कार्ड से 25 लाख रुपए प्रति परिवार करवाएं।

ऽ नौंवा-चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के पांच लाख रु बीमा को दस लाख करवाएं।

ऽ दसवां-कामधेनु पशु बीमा योजना में दो पशुओं के लिए 40 हजार रु बीमा निःशुल्क।

प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान होंगे आयोजित

जिला कलक्टर ने बताया कि महंगाई राहत कैम्पों के साथ-साथ प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान भी आयोजित किये जाएंगे। इसके अंतर्गत ग्राम पंचायत में प्रत्येक पंचायत व वार्ड में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। पंचायत में लगने वाले शिविर में लगभग 30 विभागों व शहरी क्षेत्र में लगभग 15 विभागों कि सहभागिता होगी। अभियान के अन्तर्गत राजस्व व भूमि सम्बन्धी प्रकरणों सहित अन्य प्रकरणों का प्रमुखता से निस्तारण किया जायेगा।

पात्र लाभार्थियों को केलेंडर के अनुसार निर्धारित तिथि से ही मिलेगा लाभ

उन्होंने बताया कि सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक लगने वाले महंगाई राहत कैम्पों में रजिस्ट्रेशन पूर्णतः निःशुल्क होगा। उल्लेखनीय है की पात्र लाभार्थियों को लाभ देने की दिनांक केलेंडर के अनुसार निश्चित है अतः 30 जून तक रजिस्ट्रेशन करवाने वाले सभी लाभार्थियों को केलेंडर के अनुसार निर्धारित तिथि से ही लाभ मिलेगा। शिविरों के दौरान परिवार के जन आधार कार्ड में सम्मिलित कोई भी सदस्य उपस्थित होकर पात्रता के अनुसार निर्धारित योजनाओं के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। इस दौरान रजिस्ट्रेशन किये जाने पर लाभार्थी को इसकी सूचना एसएमएस द्वारा दी जायेगी।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button