प्रतापगढ़

योजना बनाकर प्रेमिका की स्कुटी लुटने वाला शातिर प्रेमी गिरफ्तार स्कुटी को किया बरामद

योजना बनाकर प्रेमिका की स्कुटी लुटने वाला शातिर प्रेमी गिरफ्तार स्कुटी को किया बरामद

प्रार्थी रमेशचन्द पिता रंगजी जाति मीणा उम्र 20 साल निवासी बोरी ( पी ) पुलिस थाना पिपलखुंट जिला प्रतापगढ़ ने उपस्थित थाना हो एक लिखीत रिपोर्ट इस आशय की पेश कि की आज दिनांक 05.12.2021 को मे बहन दुर्गा कुमारी कविता मीणा हम तीनो शाम करीब 05.00 बजे प्रतापगढ़ से दुर्गा कुमारी की स्कुटी आरजे 35 एसएम 4026 से रवाना हुवे थे । हम सभी पंकज मीणा निवासी बामनखेडी की शादी में शामिल होने आ रहे थें । करीब 07.00 पीएम से 07.15 पीएम के बीच हम स्कुटी से नया खेडा के आगे पेट्रोल पम्प के आगे कुछ ही दूरी पर पहुंचे थे । की इतने मे हमारे पिछे से अरनोद की तरफ से एक मोटर साइकिल पर चार अज्ञात लोग आये हमारी स्कुटी के आगे आकर हमारी स्कुटी को रुकवाई कहा की यह स्कुटी हमारी है उतरो यहा से हम घबरा गये स्कुटी से नीचे उतरे इतने मे हमारी स्कुटी को यह अज्ञात चार लोग छीन कर लेकर भाग गये । यह चार लोग हमारी स्कुटी लेकर अरनोद की तरफ लेकर चले गये हम चिल्लाये मगर मोके पर कोई नहीं आया रिपोर्ट करता हु । कानुनी कार्यवाही की जाये । वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 245 / 2021 धारा 382,34 भा.द.स. मे दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया ।

टीम द्वारा अज्ञात मुल्जिमानो की तलाश की पूर्व मे चालान शुदा अभियुक्तगणों से पुछताछ की गयी व तथा संदिग्धों पर निगरानी रखी गई जिससे अभियुक्त मुकेश सालवी पिता राधेश्याम सालवी उम्र 28 साल निवासी सहनवा पुलिस थाना सदर चित्तौडगढ़ जिला चित्तौड़गढ़ पर शंका होने पर डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ की गयी तो अभियुक्त ने स्कुटी को योजना बनाकर लुटना कबुल किया । बाद टीवीएस डेस्टीनी स्कुटी कीमत 75000 रूपय को बरामद कि गयी । अनुसंधान जारी । गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश सालवी पिता राधेश्याम सालवी निवासी सहनवा पुलिस थाना सदर जिला चित्तौडगढ राज।

पुलिस टीम रोहित कुमार पु.नि. थानाधिकारी सालमगढ़ भगवान लाल, लोकेन्द्र सिह, बाबरू लाल, सुनील कुमार की टीम द्वारा कारवाई की गई।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button