प्रतापगढ़
रक्तदाता ने किया जरूरतमंद को रक्तदान

प्रतापगढ़। राजकीय जिला चिकित्सालय में गोतीबाई पिता हरजी गांव मोटा मांयगा को थी रक्त की जरूरत। रक्तदान कि सोशल मीडिया के माध्यम से रक्तदाता देवीलाल भील को जेसे ही जानकारी मिली तो वे जानकारी मिलते ही बिना समय गवाएं देवीलाल भील कोटडी दूधिया वाले ने चिकित्सालय पहुंचकर जरूरतमंद को तुरंत रक्तदान किया गया। गोपीलाल एवं उसके परिवार वालों ने रक्तदाता देवीलाल को रक्तदान करने के लिए धन्यवाद दिया गया। रक्तदान करने वाले देवीलाल ने बताया कि रक्तदान करके अच्छा महसूस किया एवं भविष्य में भी जरूरत पड़ी तो मदद करने के लिए तैयार रहूंगा, साथ ही देवीलाल ने हर युवा से अपील की है कि हर जरूरतमंद को रक्तदान करना चाहिए एवं मानवीय जिंदगी को बचाने में हर सम्भव सहयोग करना चाहिए।