नीमच

रक्तदान का महत्व हमे तब समझ में आता है जब हमारा कोई जिंदगी-मौत से जूझ रहा हो– कलेक्टर दिनेश जैन।

Chautha samay @singoli news

सोनोग्राफी मशीन चालु करने व मिनी ब्लड डोनेट स्टोर खोलने के साथ वर्षों से रिक्त पड़े महिला चिकित्सक पद पर नियुक्ति करने की हुई मांग।

सिंगोली ।हमारे द्वारा किये गए रक्तदान से कई लोगो की जिंदगी बचती है । रक्तदान का कितना महत्व है । इसका अहसास हमे तब होता है जब हमारा कोई निकटम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है । आपके द्वारा किया गया रक्तदान जंहा एक ओर किसी की जान बचाता है । वही दूसरी ओर इससे जबरदस्त आत्म संतुष्टि मिलती है ।कई लोग रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियां के कारण रक्तदान करने से कतराते है । जबकि इससे कोई हानि नही होती बल्कि शरीर को कई प्रकार के लाभ होते है । अतः हम सभी को रक्तदान शिविर के लिए आगे आना चाहिए ।
यह बात नीमच जिला कलेक्टर दिनेश कुमार जैन ने बोली
वे गुरुवार को सिंगोली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर पर आगामी 12 अगस्त को जिले में आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर को ऐतिहासिक सफलता के लिए नगर व आसपास की विभिन्न सामाजिक संघठनो , नगर परिषद , ग्राम पंचायतो के अध्यक्ष पंच सरपंचों सहित नगर के गणमान्य नागरिकों को सम्बोधित कर रहे थे

जिला कलेक्टर श्री जैन ने सभी से रक्तदान करने का आग्रह करते हुए कहा कि शरीर में सभी का रक्त लाल है,यह मजहब नहीं देखता लेकिन किसी बीमार और एक्सीडेंटल केस में घायल व्यक्ति को जीवनदान देने का कार्य जरूर करता है।नीमच जिले में 5 हजार यूनिट रक्त का लक्ष्य रखा गया है जिसमें सिंगोली नगर को 500 यूनिट रक्तदान का सहयोग करना है।प्रदेश में नीमच जिला रक्तदान में सबसे टॉप रहे इसके लिए हम सभी को कुल 5000 यूनिट रक्त संग्रह करना है । जिसमें खासकर सिंगोली को 500 यूनिट का लक्ष्य दिया है। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने कलेक्टर श्री जैन को आश्वस्त किया है कि प्रदेश में रक्तदान अभियान में नीमच जिला सर्वश्रेष्ठ रहेगा और जिले में सिंगोली प्रथम पायदान पर रहेगा।इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया कि वह जीवन में 36 बार रक्तदान कर चुके हैं इसके करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती है,पुनः हमारे शरीर में इसकी पूर्ति शरीर कर लेता है इसलिए किसी प्रकार की शंका न करें और रक्तदान करें और सभी को प्रेरित करें।इस अवसर पर राजकुमार मेहता,जैन मूर्तिपूजक संघ,दिगंबर जैन समाज,अंजुमन कमेटी के अध्यक्ष द्वारा आश्वस्त किया साथ ही रक्तदान एवं आमजन की सेवा में अग्रणी रहने वाली टीम जीवनदाता के सदस्य सोनू धाकड़ ने रक्तदान में पुर्ण सहयोग कि बात कही व कलेक्टर महोदय को टीम जीवनदाता की भावना से अवगत कराते हुऐ जनहित में मांग करते हुऐ बताया की सिंगोली नीमच से 90 किलोमीटर दुर है ऐसे में किसी जरूरत मंद को इमरजेंसी में ब्लड की पूर्ति के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंगोली पर ब्लड डोनेट एवं मिनी ब्लड स्टोर की व्यवस्था हो व साथ ही अंटेडर के अभाव में बंद पड़ी सोनाग्राफी मशीन को चालू कराने का निवेदन किया, महिला शक्ति से पिंकी सुनील सोनी व वार्ड 4 पार्षद लता दग्दी द्वारा भी रक्तदान करने व सभी महिलाओं को रक्तदान के लिए जागरुक करने की बात कही व साथ ही जनहित में कलेक्टर महोदय से वर्षों से रिक्त पड़े महिला चिकित्सक पद पर नियुक्ति की मांग रखी आयोजन में मौजूद सभी सदस्यों ने रक्तदान में सहयोग प्रदान करने के साथ-साथ सभी को उसके लिए प्रेरित करने का बीड़ा उठाया ।इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम जावद) श्रीमती शिवानी गर्ग , सिंगोली तहसीलदार राजेश सोनी,नायब तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी, ब्लाक मेडिकल अधिकारी(B.M.O) राजेश मीणा, नगर परिषद अध्यक्ष सुरेंद्रचंद्र जैन(भायाजी बगड़ा),उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ भी मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन शंकरगिर रजनाती ने किया आभार नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ ने प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button