नीमच

रक्तदान के क्षेत्र में नीमच जिले की अग्रणी संस्था टीम जीवनदाता नीमच ग्लोबल ह्यूमिनिटी चेंज मेकर अवार्ड से होगी सम्मानित।

Chautha samay @singoli news
सिंगोली :- रक्तदान के क्षेत्र में वर्ष 2019 से नीमच जिले मे निरंतर अपनी सेवाएं दे रही टीम जीवनदाता नीमच को बीकानेर मे आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह जिसमे भारत के 780 जिलों व 200 देशों के सामाजिक कार्यकर्ताओ को ग्लोबल ह्यूमिनिटी चेंज मेकर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा,टीम जीवनदाता का यह सम्मान सभी रक्तवीरो व रक्तवीरांगनाओ का जिन्होंने शिविर व आपातकाल में रक्तदान किया है।
टीम जीवनदाता द्वारा शिविर में 3200 से ज्यादा यूनिट व आपातकाल में 700 यूनिट से ज्यादा रक्तदान करवाया जा चुका है।
टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में लोगो के मन से रक्तदान के भय को मिटाने के लिए शिविर आयोजित किये जा रहे है।
साथ ही टीम जीवनदाता की मुहिम जन्मदिन हो या त्यौहार रक्तदान कर दे उपहार इन पंक्तियों को साकार करते हुए जन्मदिन,सालगिरह,पुण्यतिथि किसी भी खुशी के मौके पर रक्तदान करके लोगों को संदेश दिया जाता है कि वो भी अनजान की मदद कर उनके जीवन में रक्तरूपी दिप जलाए।

Related Articles

Back to top button