रठांजना पुलिस की नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही 23 क्विंटल 3 किलो 36 ग्राम अवैध डोडाचुरा व एक पिकअप जब्त डोडाचूरा की कीमत करीब 1 करोड़ | The News Day


रठांजना पुलिस की नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही 23 क्विंटल 3 किलो 36 ग्राम अवैध डोडाचुरा व एक पिकअप जब्त डोडाचूरा की कीमत करीब 1 करोड़
हिंगलाजदान महानिरीक्षक पुलिस , उदयपुर रेंज उदयपुर द्वारा चलाये जा रहे मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व तस्करी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ डॉ ० अमृता दुहन के निर्देशानुसार व चिरजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं मनीष बडगुजर वृत्ताधिकारी छोटीसादडी के मार्गदर्शन में हेमन्त अहारी थानाधिकारी रठांजना की विशेष टीम द्वारा दिनांक 04.01.2022 को अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही की गई जिसका विवरण।
घटना
दिनांक 04.01.2022 पुलिस टीम थाना रठाजना को जरिये मुखबीर सुचना मिली की गांव कोल्वी में सरकारी स्कूल के पास स्थित विनोद पिता दिनेश पाटीदार के मकान में भारी मात्रा में अफीम डोडाचूरा पडा है जो किसी तस्कर को बेच सकता है सुचना पर थानाधिकारी राजना मय जाप्ता द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मिली सूचना की जगह पहुंचे । जहां विनोद पाटीदार के मकान के बाहर एक पिकअप के पास दो व्यक्ति खड़े हो जो पुलिस की जीप को देखकर भाग गये बाद पिकअप संदिग्ध लगने पर चैक किया तो पिकअप के अन्दर 8 प्लास्टिक के काले कट्टे पाये गये जिसको चैक किया तो डोडाचूरा होना पाया गया । विनोद पाटीदार के मकान की विधिक प्रावधानों के तहत तलाशी ली गई तो मकान के अन्दर 103 प्लास्टिक के काले कट्टे पड़े हुए मिले जिनको चैक किया तो उसमें भी डोडाचूरा भरा हुआ मिला ।
पिकअप में व विनोद पाटीदार के मकान में मिले सभी कट्टों में डोडाचूरा भरा हो जिनका वजन किया गया तो कुल वजन 23 क्विंटल 03 किलो 36 ग्राम पाया गया जब्तशुदा डोडाचूरा की कीमत करीब 1 करोड़ रूपये है ।
टीम द्वारा कार्यवाही : थाना रठांजना की गठीत टीम द्वारा अभियुक्त विनोद पिता दिनेश पाटीदार निवासी कोल्वी के उसके घर के बाहर खड़ी पिकअप में कुल 23 किवंटल 03 किलो 36 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा एवं एक पिकअप को जब्त कर थाना रठांजना पर प्रकरण धारा एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान कपिल पाटीदार थानाधिकिारी छोटीसादड़ी जिम्मे किया गया । अनुसंधान जारी है । पुलिस टीम हेमन्त कुमार थानाधिकारी थाना रठांजना . जगदीश प्रसाद सउनि सांवरमल एचसी , सुरजमल एचसी , राजपाल सिंह, प्रेमलाल,पांचुराम ,मांगीलाल, रांजना प्रतापगढ़ ,. रामराज कान, जितेन्द्र ,मुकेश कुमार ,सोरभ चालक कानि थाना रठांजना मौजूद थे।