रतनगढ़ पुलिस को मिली सफलता कस्बा रतनगढ़ से चोरी हुई मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार | The News Day
नीमच। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों की पतारसी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत एएसपी सुंदर सिंह कनेश और जावद एसडीओपी अजित तिवारी के मार्गदर्शन में रतनगढ़ थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद के नेतृत्व में पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
जानकारी के अनुसार दिनांक- 25.3.2021 को नगर के वार्ड क्रमांक- 06 निवासी फरियादी के घर के बाहर खड़ी बाइक क्रमांक- एमपी.44.एमके.6818 अज्ञात बदमाश द्वारा चुराते हुए वारदात को अंजाम दिया गया था। घटना की शिकायत पर थाने में धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया, और मामले की जांच शुरू की गई।
इस दौरान पुलिस को मुखबीर की सूचना मिली कि आरोपी धनराज पिता हेमराज भील 20 निवासी ग्राम मनोहर जी की खेड़ी, जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफतार किया गया। साथ ही चोरी हुई बाइक को आरोपी की निशादेही से ग्राम पलासिया थाना मनासा के जंगलों से जब्त की गई, अब पुलिस ने आरोपी से अन्य वाहन चोरी के संबध्ंा में भी पूछताछ कर रही है।
इस सराहनीय कार्य में रतनगढ़ थाना प्रभारी श्री आनंद सिंह आजाद एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।