होम

रतनगढ़ में गोरेश्वर महादेव मैं मूर्ति खंडित करने वाले अज्ञात दोषी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर माता भक्तों ने नायब तहसीलदार को दिया ज्ञापन | The News Day

IMG-20211202-WA0226-7c2e4e57

*रतनगढ मे गोरेश्वर महादेव मे मूर्ति खंडित करने वाले अज्ञात दोषी आरोपियों की शिघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर नायब तहसीलदार को दिया ज्ञापन*

रतनगढ़:- रतनगढ़ मे क्षेत्र के हजारों भक्तों की आस्था के केंद्र देवस्थल श्री गोरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में गत दिनो अति प्राचीन माता जी की मूर्ति को तोड़फोड़ कर खंडित कर नगर की शांत फिजा मे जहर घोलने का कुंठित प्रयास करने वाले अज्ञात दोषी आरोपियों की शिघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार को स्थानीय राधाकृष्ण मंदिर सब्जी मंडी परिसर रतनगढ पर एकत्रित होकर सब्जी मंडी,बस स्टैंड, नीमच सिंगोली रोड,डाक बंगला चोराहे से होते हुए तहसील कार्यालय पर पहुंचकर नायब तहसीलदार श्रीमति मोनिका जैन को सर्व हिंदू समाज की तरफ से ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन का वाचन गोरेश्वर विकास समिति के ओमप्रकाश मूंदड़ा के द्वारा किया गया। ज्ञापन में तीन दिवस मे दोषी आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही प्रशासन से पुनः शिघ्र मुर्ति स्थापना कराए जाने की मांग की गई।तय समय सीमा के पश्चात सर्व हिंदू समाज के द्वारा चरण बद्ध आंदोलन एवं नगर बंद किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की रहेगी। ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर, क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, जिला कलेक्टर महोदय, जिला पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच, अनुविभागीय अधिकारी जावद के नाम भी भेजी गई। इस अवसर पर सर्व हिंदू समाज के प्रहलाद सोनी ‘उस्ताद’ अमितसिंह राजपूत टिंकू बना, कंवरलाल मीणा, सुरेश साहू,गोविंद मीणा, ओमप्रकाश मूंदड़ा, जोगेंद्र चारण, शिवनंदन छीपा, राजेश लढा, धीरज व्यास, विमल व्यास, रिंकू सरदार, सुनिल बैरागी,श्रवण सिंह राजपूत, हरीश माली, टिकम चारण, ओमप्रकाश सोनी, जीवन चारण, नाथूलाल भाटी, कमल शर्मा, गोपाल वर्मा,अभिषेक टैलर, शौकीन सोनी,अनिल सोडानी,निटू पाराशर,मुरली बैरागी, निलेश मंडोवरा, पिंकेश टेलर, रामचंद्र माली, शंकर भील, गोपाल भील, नंदलाल मीणा,गोविंद सुथार, गोविंद गुर्जर, नारायण माली सहित सैकड़ों की संख्या में हिंदू समाज जन उपस्थित थे।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button