रतनगढ़ में देवस्थल गोरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में माता जी की मूर्ति को खंडित करने वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ देर रात किया गया प्रकरण दर्ज मौका स्थल पर एडिशनल एसपी एसडीएम सहित प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे – The News Day

*रतनगढ़ मे देवस्थल श्री गोरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में माता जी की मूर्ति को खंडित करने वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ देर रात किया गया प्रकरण दर्ज*
*मौका स्थल पर एडिशनल एसपी, एसडीएम सहित प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे*
रतनगढ़ नगर के अति प्राचीन धार्मिक देव स्थल श्री गोरेश्वर महादेव मंदिर परिसर पर अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा अति प्राचीन माता जी की मूर्ति को तोड़फोड कर पूरी तरह से खंडित कर नगर की शांति फिजा को बिगाड़ने का प्रयास किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय हिंदू संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंच गए।इसके साथ ही थाना प्रभारी आनंदसिंह आजाद के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन मे सब इंस्पेक्टर के.पी.सिंह, आरक्षक संदीप जाट, आर.कृष्णा धाकड़, आर. मोहन प्रकाश, आर. प्रकाश भाबर आदि भी तुरंत रात्रि में ही घटनास्थल पर पहुंचे एवं निरीक्षण किया। विस्तृत जानकारी के अनुसार स्थानीय गोरेश्वर महादेव मंदिर के पूजारी गोपाल पिता घीसालाल भील निवासी वार्ड क्रमांक 2 रतनगढ़ ने रतनगढ़ थाने पर एक रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गोरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्थित माता जी की मूर्ति को किन्ही असामाजिक तत्वों के द्वारा बुरी तरह से तोड़ फोड़ कर खंडित कर दिया गया जिसकी जानकारी मिलते ही पुजारी ने फोटो खींचकर ग्राम वासियों को इसकी जानकारी दी। जानकारी मीलते ही बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गोरेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचे एवं पुजारी के साथ पहुंचकर देर रात में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया गया। सुबह एडिशनल एसपी अजित तिवारी, एसडीएम राजेंद्र सिंह एवं नायब तहसीलदार मोनिका जैन भी गोरेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचे एवं घटना स्थल का निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित भाजपा व हिंदू संगठन के पदाधिकारियों से भी चर्चा की। एवं अतिशीघ्र आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया।