नीमच
रस्सा कस्सी, ऊंची कूद, लंबी कूद के साथ खेल दिवस का आयोजन किया गया।

Chauthasamay@singolinews
सिंगोली। नगर की शिक्षण संस्था सरस्वती शिशु मंदिर सिंगोली में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में खेल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के भैया बहनों ने कुर्सी रेस,रस्सा कस्सी, ऊंची कूद, लंबी कूद, दौड़ आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के खेल शिक्षक दिलीप शर्मा ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जीवन वृत्त को सबके सामने रखा । उन्होंने मेजर ध्यानचंद के खेल गुणों को प्रत्येक खिलाड़ी में अपनाने की शिक्षा दी । साथ ही खेल को जीवन का अनिवार्य अंग मानते हुए हमें शिक्षा के साथ खेल प्रतियोगिता में भाग लेते हुए जीवन का विकाश करना चाहिए। जीवन में खेलों का बड़ा महत्व होता है इस विषय पर अपने विचार प्रकट किए।