राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घटियाकला पीईईओ रायपुर जंगल में गणित प्रतिभा खोज परीक्षा (MTSE) 2023 का आयोजन

आज के मतलबपरस्त दौर में जहां लोगों ने नोकरी को अपना धंधा या यूं कहें कि बिजनेस बना दिया है कि सरकारी सैलरी भी मिले और अलग से ज्यादा पैसा भी आजाएं ऐसे समय में बिना किसी लालच व निजी स्वार्थ से परे आदिवासी बहुल प्रतापगढ़ जिले में कुछ नायाब और सच्चे जनसेवक व भामाशाह भी है।
सही मायने में शिक्षक ही होते हैं सभ्य समाज कि नींव जिसे सार्थक कर रहे हैं अध्यापक देवीलाल मीणा।
प्रतापगढ़। विद्यालय में कार्यरत गणित के अध्यापक देवीलाल मीणा ने विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए स्कूल के कुल 125 विद्यार्थियों की विद्यालय स्तर पर गणित प्रतिभा खोज परीक्षा 2023 का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 10वी के छात्र केसरीमल मीणा ने 93%अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया। इसके साथ ही विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ाने के लिए परीक्षा में टॉप 25 विद्यार्थियों को स्टडी टेबल, स्टडी लेम्प, पेन स्टैंड, पेन , स्टेशनरी, गणित किट, मेडल, ट्रॉफी , पानी का मटका और प्रमात्र पत्र देकर किया सम्मानित, साथ ही टॉप 25 विद्यार्थियों का दिसम्बर 2023 तक स्टेशनरी फ्री में देने का वादा किया। इसके साथ ही IAS जैसी प्रशासनिक नोकरी का सपना रखने वाले 20 विद्यार्थियों को प्रोत्साहन के रूप में स्टेशनरी बांटी और 20 अनाथ विद्यार्थियों को कक्षा 12वी तक की पढ़ाई तक स्कूल फीस , बोर्ड फीस, स्टेशनरी आदि अन्य खर्चा वहन करने का वादा किया। कुल मिलाकर सत्र 2022-2023 में आज तक गणित के अध्यापक देवीलाल मीणा लगभग 45400 रुपये की स्टेशनरी प्रोत्साहन के रूप में विद्यार्थियों को वितरित कर चुके और आगे भी प्रोत्साहन के रूप में पढ़ाई की स्टेशनरी बांटना जारी रखेंगे। इसी तरह पिछले सत्र 2021-2022 में भी देवीलाल मीणा ने लगभग 50000 रुपये की स्टेशनरी अपने स्कूल में विद्यार्थियों स्टेशनरी बांटी थी। इस अद्वितीय कार्य मे स्कूल के बाकी स्टाफ़ और दोस्त लोग भी पूरी तरह से सहयोग प्रदान करते है जिससे देवीलाल मीणा को ऐसे अद्वितीय कार्य करने की प्रेरणा मिलती रहती है। पिछले वर्ष रायपुर में चलाई गई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग में भी अपने साथियों के साथ देवीलाल मीणा ने निःशुल्क कोचिंग पढ़ाने का कार्य बख़ूबी किया था। वास्तव में शिक्षा से बढ़कर कोई दान नहीँ होता, गणित के अध्यापक देवीलाल मीणा ने इस बात को साबित किया है ऐसी ही सोच हर इन्सान को रखनी चाहिए।
इस तरह से सभी विद्यार्थियों, कर्मचारियों , क्षेत्र और समुदाय के लिए #pay_back_to_Society* का काम कर देवीलाल मीणा बन रहे प्रेरणास्रोत।