राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उठेल में ग्राम पंचायत द्वारा शिक्षकों का किया सम्मान

प्रतापगढ़ । शिक्षक दिवस पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को आदर्श मानते हुए उनके जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उठेल PEEO के अधीन समस्त विद्यालयों के शिक्षकों को ग्राम पंचायत द्वारा फूल माला पहना कर एवं कलम भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मां सरस्वती की तस्वीर पर माला पहनकर एवं दीप प्रज्वलित कर सरपंच प्रतिनिधि नंदलाल मीणा एवं संस्था प्रधान द्वारा की गई।
विद्यालय के संस्था प्रधान भगत सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों शिक्षकों एवं छात्रों का अभिनंदन किया साथ ही सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला। सामाजिक कार्यकर्ता रमेश निनामा ने कहा की शिक्षक हमेशा बच्चों से यही उम्मीद करता है कि अनुशासन के साथ पढ़ाई करें बड़े होकर नाम रोशन करें ।साथ ही शिक्षक यह उम्मीद करता है कि उसके द्वारा शिक्षित किए गए छात्र उसका सम्मान करें तथा जिंदगी में ऐसा कोई कृत्य नहीं करें कि गुरु को अपना सिर नीचा करना पड़े। इसके अलावा गुरु को कोई धन दौलत नहीं चाहिए अतः शिक्षकों के सम्मान के लिए यह शिक्षक दिवस हम सबके लिए सर्वोपरि है।
सरपंच प्रतिनिधि नंदलाल मीणा ने कहां की ग्राम पंचायत परिधि के अंदर विद्यालय है उन सबके शिक्षकों के सम्मान की नैतिक जिम्मेदारी हमारी है क्योंकि यही शिक्षक हमारे बच्चों की भविष्य तैयार करते हैं बच्चों से गुरुजनों की की बात मानकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
शिक्षक गोपाल मीणा, मोहनलाल मीणा ,रामेश्वर चरपोटा ,रख्मीचंद मीणा, कांतिलाल कुमावत ने भी विचार रखें। वरिष्ठ अध्यापक रामेश्वर कुमावत ने कार्यक्रम का बहुत बेहतर तरीके से संचालन किया।