सिरोही
राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय नई जमीन में निशुल्क यूनिफॉर्म की गई वितरित

सरूपगंज। समीपवर्ती ग्राम पंचायत धनारी के राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय नई जमीन में राज्य सरकार द्वारा कक्षा प्रथम से आठवीं तक के अध्ययनरत छात्र छात्राओं को प्रधानाध्यापक संदीप मेघवाल की अध्यक्षता में विद्यालय पोशाक वितरण कि गई।
निवर्तमान जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव पिंकी मेघवाल एवं ब्लॉक कांग्रेस सचिव सादा राम कलबि के मुख्य अतिथि की मौजूदगी में यूनिफॉर्म वितरित की गई। इस मौके पर कार्यक्रम मैं अध्यापक त्रिलोक चंद सोनी एवं गांव के गणमान्य नागरिक प्रेमाराम कलबि राव, राम कलबि बाबूलाल कलबि, पता राम भील सुशीला रावल सहित अभिभावक एवं महिलाएं काफी संख्या में उपस्थित रहे।