चित्तौड़गढ़

राजकीय महाविद्यालय कपासन में एनएसएस का आमुखीकरण शिविर आयोजित

Chautha [email protected] News

सुभाषचंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय कपासन में राष्ट्रीय सेवा योजना के आमुखीकरण शिविर का आयोजन सोमवार को हुआ।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनील कुमार खटीक ने बताया कि आमुखीकरण शिविर को संबोधित करते हुए कार्यवाहक प्राचार्य कौशल कुमार जैन ने कहा कि शिक्षित व्यक्ति का सबसे बड़ा गुण विनम्रता होता है और राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों में भाग लेकर स्वयंसेवक के व्यक्तित्व का और अधिक विकास होता है। कोई भी व्यक्ति समाज में सेवा एवं समर्पण के भाव से कार्य कर राष्ट्र निर्माण में योगदान कर सकता है।
इससे पूर्व विभिन्न गतिविधि के अंतर्गत स्वयंसेवकों के अलग-अलग 5 दल बनाए गये। इन्होने उद्यान में से कंकड़, प्लास्टिक एवं खरपतवार हटाकर और पौधो को पानी पिलाकर श्रमदान किया।
कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक निशानत सोनी किया। अंत में सभी स्वयंसेवकों ने अपना परिचय दिया और अपने अनुभवों को साझा किया।

मधुसूदन कुमावत

National Chautha Samay News - Kapasan, Distt. Chittaurgarh (Rajasthan) City Reporter. Contact: 9571021807 Email: [email protected]

Related Articles

Back to top button