होम

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में सोमवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर एन.एस.यु.आई. द्वारा महाविद्यालय में स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। | The News Day

IMG-20211207-WA0001-5830ff32

डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की पुन्य तिथी पर स्थानीय महाविद्यालय में प्राचार्य डा.कमल नाहर ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी उन्होने बताया की बाबासाहेब के बिना संविधान का एसा निर्माण सम्भव नही था मतदान सक्षरता क्लब प्रभारी दीपक वार्मा द्वारा बताया गया की बाबा साहेब को सच्ची सरद्धांजलि तभी होंगी जब सभी व्यक्तियों का मतदान के लिए नमांकन हो सके मतदान केम्पस अम्बेसडर अर्जुन गो स्वामी ने मतदान के लिए वी एच एप्प के माध्यम से ऑनलइन नामांकन कराने पर प्रतिबधता जताई कोरोना के नये रुप ओमीकरोन से भी बचाव के लिए सावधानिया रखने एवं उससे सावधानी हि बचाव का संदेश दिया ।
माल्यार्पण आयोजन मैं दीपक धाकड़ करथाना, शत्रुघ्न धाकड़, पंकज शर्मा,राकेश कुमावत, देवेंद्र चारण, अर्जुन गिरी गोस्वामी, अनिल प्रजापत, कुलदीप सिंह झाला, दीपक धाकड़ कनेरा, कमल सोनी, आयुष वर्मा, रौनक दमामी, समरत रेगर, राहुल धाकड़, भंवर सिंह शक्तावत, देव्यानी शर्मा, रवीना शर्मा सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button