राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रतापगढ की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाईयों का सात दिवसीय विषेष षिविर का शुभारम्भ
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय
प्रतापगढ की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाईयों का सात
दिवसीय विषेष षिविर का शुभारम्भ दिनांक 06.01.2022 को
प्राचार्य डॉ. मनीषा चोरडि़या की अध्यक्षता में हुआ
सात दिवसीय विषेष षिविर का शुभारम्भ
प्रतापगढः 06 दिसम्बर। स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय
प्रतापगढ की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाईयों का सात
दिवसीय विषेष षिविर का शुभारम्भ दिनांक 06.01.2022 को
प्राचार्य डॉ. मनीषा चोरडि़या की अध्यक्षता में हुआ।
सर्वप्रथम कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. मनीषा चोरडि़या, मुख्य
अतिथि सह आचार्य डॉ. एस.एम. रॉय तथा विषिष्ट अतिथि सहायक
आचार्य डॉ. मोहनलाल मेघवाल तथा तीनों कार्यक्रम
अधिकारियों ने युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानन्द की
तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के
जिला समन्वयक डॉ. मुन्नालाल मीणा ने अपने स्वागत उद््बोधन
में इस विषेष षिविर में सात दिनों में की जाने वाली
गतिविधियों के बारे में बताया। सहायक आचार्य डॉ. मोहनलाल
मेघवाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के इस विषेष षिविर के उद्देष्य
एवं महात्मा गांधी के जीवन दर्षन की प्रासंगिकता पर विचार व्यक्त
किये। सह आचार्य डॉ. एस.एम. रॉय ने राष्ट्रीय सेवा योजना के ध्येय
वाक्य “मैं नहीं तुम“ पर विचार व्यक्त किये। अपने अध्यक्षीय
उद्बोधन में प्राचार्य डा. मनीषा चोरडि़या ने
विद्यार्थियों से गांधी दर्षन को आत्मसात कर जीवन में उतारकर
देष के श्रेष्ठ नागरिक बनने का आह्वान किया।
धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी रमेष चन्द मीणा ने
किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी गोपाल लाल सालवी
ने किया।