राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रतापगढ में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाईयों का सात दिवसीय विषेष षिविर का समापन

प्रतापगढ 12 जनवरी। स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रतापगढ में
राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाईयों का सात दिवसीय विषेष षिविर का समापन
दिनांक 12 जनवरी 2022 को समारोह पूर्वक किया गया।
जिला समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. मुन्ना लाल मीणा ने बताया कि
राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाईयो का सात दिवसीय विषेष षिविर का
शुभारम्भ दिनांक 06.01.2022 से 12.01.2022 तक महाविद्यालय में किया गया
था। षिविर के दोरान स्वयं सेवकों ने महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई का कार्य
किया। पुस्तकालय में सफाई का कार्य तथा पुस्तकालय में पुस्तकें जमाने का श्रमदान
किया।
षिविर के दौश्रान प्राचार्य डॉ. मनीषा चोरडि़या, डॉ. एस.एम. रॉय,
डॉ. मोहनलाल मेघवाल, प्रो.0 रतनलाल ने गांधी दर्षन पर अपने व्याख्यान
दिये।विषेष षिविर का समापन दिनांक 12.01.2022 को समारोह पूर्वक किया गया।
दिनांक 12.01.2022 को स्वामी विवेकानन्द की जयन्ति पर महाविद्यालय प्राचार्य,
आचार्यो, कार्यक्रम अधिकारियों ने युवा दिवस मनाया तथा स्वामी विवेकानन्द
की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। विषेष षिविर क समापन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.
मनीषा चोरडि़या की अध्यक्षता, खेल अधिकारी डॉ. गंगाष्याम गुर्जर तथा डॉ. एस.
एम. रॉय, सह आचार्य के विषिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। जिला समन्वयक डॉ.
मुन्ना लाल मीणा ने सात दिवसीय विषेष षिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।खेल
अधिकारी डॉ. गंगाष्याम गुर्जर ने सम्बोधित करते हुए स्वामी विवेकानन्द के
जीवन दर्षन पर प्रकाष डाला तथा विद्यार्थियों से कड़ी मेहनत कर जीवन में सफलता
प्राप्त करने का आह्वान किया।
सह आचार्य डॉ. एस.एम. रॉय ने स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के
ध्येय वाक्य “मैं नहीं तुम“ को जीवन में उतारने और देष के जिम्मेदार नागरिक
बनने का आह्वान किया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.
मनीषा चोरडि़या ने सात दिवसीय विषेष षिविर में स्वयं सेवकों द्वारा महाविद्यालय
परिसर में की गई साफ-सफाई तथा पुस्तकालय में पुस्तकें जमाने के कार्य की
भूरी-भूरी प्रषंसा करते हुए जीवन में श्रम के महत्व पर बल दिया। प्राचार्य डॉ.
चोरडि़या ने सभी स्वयं सेवकों से जीवन में सेवा भाव को अंगीकार करने का
आह्वान किया। आभार प्रदर्षन कार्यक्रम अधिकारी रमेष चन्द मीणा ने किया।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी गोपाल लाल सालवी ने किया।
जिला समन्वयक
राष्ट्रीय सेवा योजना
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,
प्रतापगढ