राजस्थान अकाउंटेंट एसोसिएशन कार्यकारिणी के चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित

राजस्थान अकाउंटेंट एसोसिएशन कार्यकारिणी
के चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित
प्रतापगढ़, 20 जनवरी। राजस्थान अकाउंटेंट एसोसिएशन जिला शाखा प्रतापगढ़ की कार्यकारिणी के चुनाव बुधवार को आयोजित हुआ।
राजस्थान अकाउंटेंट एसोसिएशन के चुनाव अतिरिक्त कोषाधिकारी भगवान सहाय मीणा के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष के पद पर कनिष्ठ लेखाकार रामसिंह मीणा को नियुक्त किया गया। इसी तरह से सर्वसम्मति से प्रांतीय प्रतिनिधि के रूप में सहायक लेखा अधिकारी ग्रेड प्रथम गोपाललाल तेली, सहायक लेखा अधिकारी ग्रेड द्वितीय राजकुमार गर्ग व कनिष्ठ लेखाकार मुकेश अहारी को निर्विरोध चुना गया। इस अवसर पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष सहायक लेखाधिकारी ग्रेड प्रथम राकेश कुमार मीना के कार्यकाल में विभिन्न लेखाकर्मियों की मांगों व समस्याओं के समाधान का जिक्र कर सभी लेखा कर्मियों का आभार भी व्यक्त किया।