राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति का धरना सातवें दिन भी रहा जारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर

प्रतापगढ़। राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले वेतन विसंगतियों सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर संघठन द्वारा जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में सातवें दिन भी धरना दिया गया। धरना प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष रामचंद्र मीणा व राजेश कुमार मीणा,श्याम कुमार शर्मा,मोहन लाल मीणा,गणेश लाल मीणा, विकास कुमार मीणा,भरत कुमार रैदास, मुकेश कुमार मीणा,हितेश स्वर्णकार,शंकर लाल चरपोटा,शंकर लाल मीणा, भेरूलाल मीणा, भगवती रैदास, ललिता पारगी पुष्पेंद्र जीत, वजेयराम मीणा, भेरूलाल मीणा, राजमल महिडा,तेजपाल कलाल, टीना मेघवाल आदि सहित सैकड़ों नर्सेज उपस्थित रहे। ज्ञापन में वेतन विसंगति, ग्रामीण क्षेत्र मे अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि, नर्सिंग केडर का अलग से भवन स्थापित करने और नर्सिंग कर्मियों का पद नाम परिवर्तन सहित अपनी विभिन्न मांगे रखी गयी है।