राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस – 2022 के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाईन प्रतापगढ़ में जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस – 2022 के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाईन प्रतापगढ़ में जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
प्रतापगढ़। रिजर्व पुलिस लाईन प्रतापगढ़ में राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस 2022 मनाया गया ।
इस अवसर पर डॉ अमृता दुहन पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ व चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ ओमप्रकाश सरवाग वृताधिकारी पीपलखुंट व गजेन्द्र सिंह पुलिस उप अधीक्षक महाराणा प्रताप बटालियन ( आई.आर. ) की उपस्थिति में पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड में रविन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी प्रतापगढ़ , उंकारलाल सहायक उप निरीक्षक भगवानलाल सहायक उप निरीक्षक पुलिस लाईन प्रतापगढ़ के नेतृत्व में पुलिस व महाराणा प्रताप बटालियन के जवानों द्वारा पेरड की गई ।
इसके बाद पुलिस के 61 अधिकारी / कर्मचारी को वर्ष 2019 , 2020 व 2021 के उत्तम सेवा चिन्ह व प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा पुलिसकर्मी के बच्चों द्वारा पढ़ाई में अच्छी मेहनत कर वर्ष 2021 की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये उनको सम्मानित किया गया । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पर्क सभा लेकर पुलिस जवानों को पुलिस दिवस की शुभकामनाऐं दी व अच्छे कार्य करने के लिये प्रोत्साहित किया गया । इस अवसर पर रिजर्व पुलिस लाईन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें पुलिस अधीक्षक डॉ . अमृता दुहन , चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व गजेन्द्र सिंह पुलिस उप अधीक्षक महाराणा प्रताप बटालियन सहित जिला पुलिस व महाराणा प्रताप बटालियन के 34 कर्मचारी व 04 गणमान्य समाजसेवी द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया । ( डॉ . अमृता दुहन ) पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ ( राज . )