राजस्थान भाजपा की सहप्रभारी विजया रहाटकर प्रतापगढ़ जिले के दौरे पर

प्रतापगढ़ एवं धरियावद विधानसभा के दायित्ववान कार्यकर्ताओं की बैठक को करेंगी संबोधित
प्रतापगढ़। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान प्रदेश भाजपा की सह प्रभारी विजया रहाटकर आज प्रतापगढ़ जिले के दौरे पर रहेगी एवं पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में उपस्थित होगी।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हार्दिक अरुण छोरिया ने बताया की राजस्थान प्रदेश भाजपा की सह प्रभारी विजया रहाटकर आज अपने एक दिवसीय दौरे पर प्रतापगढ़ जिले में पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगी। विजय रहाटकर आज चित्तौड़गढ़ से रवाना होकर प्रातः 11:00 बजे धरियावद में आवरी माता रोड स्थित परिणय रिसोर्ट में धरियावद विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख दायित्ववान कार्यकर्ताओं की बैठक लेगी एवं संगठनात्मक निर्देश प्रदान करेंगी। इसके पश्चात दोपहर 2:00 बजे प्रतापगढ़ में अंबेडकर भवन में प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दायित्व वान कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए संगठनात्मक निर्देश प्रदान करेंगे। इसके पश्चात रहाटकर जिला कोर कमेटी एवं मोर्चा के जिला अध्यक्षो की बैठक में शामिल होगी, पश्चात शाम को 4:00 बजे तालाबखेड़ा में केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की लाभार्थी महिलाओं के साथ सेल्फी के महाअभियान में शामिल होगी।
राजस्थान भाजपा की सहप्रभारी विजया रहाटकर के प्रतापगढ़ जिले में दौरे में उनके साथ प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी हेमराज मीणा, प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत, जिला प्रभारी प्रवीण खंडेलवाल सहित प्रदेश एवं जिले के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि साथ रहेंगे।