राजस्थान मां बाड़ी शिक्षा सहयोगी संघ ने स्वच्छ परियोजना कार्यालय में किया मां बाड़ी शिक्षा सहयोगी द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन

प्रतापगढ़। जिले के समस्त ब्लॉक के शिक्षा सहयोगी उपस्थित रहे जिसमें शिक्षा सहयोगियों द्वारा जनजाति विभाग की केडर में शामिल करते हुए संविदा रूल्स 2022 में शामिल करवाने का धरना प्रदर्शन पूरे राजस्थान में चल रहा है जिनके अनुरूप में सभी कार्मिकों का आक्रोश है कि सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती हैं तो हम सभी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। धरने में समस्त प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष सूरजमल मीणा, संभाग अध्यक्ष गोपाल खराड़ी, जिला अध्यक्ष नारायण लाल मीणा, अध्यक्ष नरसिंह हाडा, जिला संयोजक महेंद्र राणा, संयुक्त सचिव खेमराज एवं सभी ब्लॉक से ब्लॉक अध्यक्ष नंदलाल मकवाना अनोखी लाल मीणा धमोतर से कालूराम मीणा पीपलखूंट ब्लॉक अध्यक्ष मनोहर लाल मीणा धरियावद ब्लॉक खेमराज मीणा छोटी सादड़ी बाबूलाल मीणा, संरक्षक पुष्करलाल मीणा, उपाध्यक्ष मीणा एवं प्रकाश मीणा सहित ब्लॉक के समस्त वरिष्ठ शिक्षा सहयोगी उपस्थित रहे।