होम
राजस्थान में पाबंदियां बढ़ी नई गाइड लाइन जारी जानने के लिए पड़े खबर | The News Day


राजस्थान में तेजी से बढ़ रहे कॉरोना केसेस को देखते हुए गहलोत सरकार ने पाबंदियां बड़ा दी है रविवार देर रात को गृह विभाग की गई गाइडलाइन के आनुसर शादी समारोह में अब केवल अधिकतम 100 लोग ही शामिल हो सकते है वहीं राजधानी जयपुर में कोरोना की रफ्तार को देखते हुए दोनों नगर निगम क्षेत्रों में आने वाली पहली से आठवीं तक के सभी सरकारी तथा निजी विद्यालय 09-01-2021 तक बंद करने का फैसला लिया है