राजस्थान

राजस्थान में वन क्षेत्रों के बाहर वृक्षारोपण योजना जिले में कुल 6 लाख 50 हजार पौधरोपण का लक्ष्य

प्रतापगढ़। राज्य वन नीति-2023 के लक्ष्य को प्राप्त करने को दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजना राजस्थान में वन क्षेत्रों के बाहर वृक्षारोपण योजना (TOFR) 1 जुलाई, 2023 से प्रारंभ की गई है। इसके अन्तर्गत प्रतापगढ़ जिले की सभी 6 रेजों (प्रतापगढ़, देवगढ़ धरियावद, लसाडिया, छोटीसादडी, पीपलखूंट) की कुल 19 नर्सरियों में कुल 6 लाख 50 हजार पौधे तैयार किए गए हैं। इनमें 6 माह के 2.50 लाख एवं 12 माह के 4 लाख पौधे तैयार किये गये है।

पंचायत समितियों एवं राजकीय कार्यालयों के लिए लक्ष्य निर्धारित

उप वन संरक्षक हरि किशन सारस्वत ने बताया कि इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रतापगढ़ जिले में पंचायत समिति अरनोद, छोटीसादडी, दलोट, घमोत्तर, धरियावद, पीपलखूंट, प्रतापगढ़ ,सुहागपुरा में 298370 एवं राजकीय संस्थानों में 95 हजार पौधारोपण का लक्ष्य आवंटित किया गया है। जिसे जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव की अनुसंशानुसार सम्बन्धित को उपलब्ध कराया गया।

नगरीय क्षेत्रों में पचास हजार पौधरोपण का लक्ष्य

इसी प्रकार नगर निकायों के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा प्रतापगढ़ जिले में नगर परिषद प्रतापगढ़ को 30 हजार, नगरपालिका परियावद को 12 हजार तथा नगरपालिका छोटीसादड़ी के लिए 8 हजार सहित नगरीय क्षेत्र में कुल 50 हजार पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

पंचायत समितियों एवं नगरपरिषद व नगरपालिकाओं के लिए पौधों की दर

पंचायत समितियां, नगर परिषद व नगरपालिकाओं तथा राजकीय संस्थानों को पौधारोपण स्थल के नजदीक स्थित वन विभाग की नर्सरियों से राज्य सरकार द्वारा 6 माह का पौधा 9 रुपये प्रति पौधा एवं 12 माह का पौधा 15 रुपये प्रति पौधों की दर से निर्धारित शुल्क का भुगतान कर प्राप्त कर सकेंगे। 2.06630 लाख पौधे व्यक्तिगत लाभार्थियों को दिए जाएंगे।

जिले में वन क्षेत्रों के बाहर वृक्षारोपण योजना के तहत 2.06630 लाख पौधे व्यक्तिगत लाभार्थियों के लिए तैयार किये गये है। व्यक्तिगत लाभार्थियों के लिए पांधों की संख्या के अनुसार पृथक-पृथक दरें निर्धारित की है जिसमें 1 से 10 पौधे के लिए 2 रुपये प्रति पौधे, 11 से 50 पौधा के लिए 5 रुपये प्रति पौधा, 51-200 पौधो के लिए 10 रुपये प्रति पौधा। दरों का निर्धारण इस प्रकार रहेगा कि यदि किसी व्यक्तिगत लाभार्थी द्वारा 20 पौधों की मांग की गई है तो प्रथम 10 पौधे 2 की दर से तथा शेष 10 पौधे 5 रू. की दर से उपलब्ध कराये जायेंगे।

पंचायत समितियो / सरकारी विभागो / नगरीय निकायों / निजी संस्थानों के द्वारा पौधे क्रय करने हेतु भुगतान की प्रक्रिया

डी. डी. के माध्यम से इच्छुक एजेन्सी / व्यक्ति पौधों के लिए निर्धारित धन राशि का डिमान्ड -ड्रापट् “राजस्थान वन विकास अभिकरण” के नाम से payable at Jaipur बनवाकर नजदीकी नर्सरी में जमा करवा कर पौधे प्राप्त कर सकते हैं या ऑनलाइन ट्रांसफर के द्वारा – इच्छुक एजेन्सी / व्यक्ति पौधों के लिए निर्धारित धन राशि को NEFT / RTGS के द्वारा राजस्थान राज्य वन विकास अभिकरण जयपुर के भारतीय स्टटे बैंक के बचत खाता संख्या 61101661757, IFSC कोड SBIN0031510 में ऑनलाईन ट्रांसफर कर राशि जमा – कराई जा सकती है या FMDSS पोर्टल पर ऑनलाईन मांग जारी कर ऑनलाईन भुगतान द्वारा- इच्छुक एजेन्सी / व्यक्ति द्वारा पौधों की मांग एवं भुगतान ऑनलाईन किया जा सकता है। इसके लिए वन विभाग के FMDSS पोर्टल पर अनके माध्यमों जैसे यूपीआई/ नेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड से भुगतान किया जा सकता है। इसके लिए https://fmdss.forest.rajasthan.gov.in/ में Forest Nursery पर क्लिक कर आगे की प्रक्रिया करनी होगी।

जिला कलक्टर एवं उप वन सरंक्षक, प्रतापगढ़ ने आम नागरिको, कृषकों, पर्यावरण प्रेमियों, राजकीय एवं निजी संस्थानों, व्यवसायिक संस्थानों, औद्योगिक इकाइयों एवं समस्त राजकीय विभागों से अपील की है कि वे इस वर्षा ऋतु में अपने नजदीक स्थित नर्सरी में जाकर निर्धारित दरों पर पौधे प्राप्त कर पौधारापेण कर पर्यावरण संरक्षण में अपना अमूल्य योगदान व सहयोग करें तथा राज्य सरकार की TOFR योजना को सफल बनायें। उक्तानुसार समस्त नर्सरियों में आम, नीम, बांस, बैर, बहेड़ा, आवला, रायण, करंज, मौलश्री, गलुमोहर, सहजन, अर्जुन, अशोक चुरेल जंगल जलेबी, सागवान, कचनार व अन्य छायादार फलदार, फूलदार सहित अनेक कई प्रजातियों के पौधे उपलब्ध हैं।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button