राजस्थान राजस्व प्रशासनिक विभाग मंत्रालियक कर्मचारी संग के कार्मिकों ने जिला कलक्टर को दिया ज्ञापन

राजस्थान राजस्व प्रशासनिक विभाग मंत्रालियक कर्मचारी संग के कार्मिकों ने जिला कलक्टर को दिया ज्ञापन
प्रतापगढ़, 6 जनवरी। राजस्थान राजस्व प्रशासनिक विभाग मंत्रालियक कर्मचारी संग शाखा प्रतापगढ़ द्वारा प्रदेश अध्यक्ष शंभुसिंह के नेतृत्व में प्रदेश भर के समस्त जिलों में राजस्व मंत्रालयिक कार्मिकों की 15 सुत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा को जिला राजस्व कर्मचारी संग प्रतापगढ़ के अध्यक्ष महेश गिरी गोस्वामी एवं साथीगण हरिश चौधरी, मनीष शर्मा, महावीर यादव, गजेन्द्र डूगरवाल, विष्णु दत्त सालवी, भूपेन्द्र सिंह, निर्मल धाकड़, पप्पुलाल धाकड़, नन्दीनी, विवेक राठौर, राधेश्याम मीणा, फियाज खान एवं अन्य साथी कार्मिकों के साथ ज्ञापन दिया गया। जिसमें राजस्व मंत्रालयिक कार्मिकों के साथ सम्मान पूर्वक भावना से पेश आने तथा उनकी नियमित पदोन्नतियों तथा तहसीलदार सेवा संवर्ग में भू—अभिलेख कार्मिकों के सम्मान लाभ दिए जाने तथा उनकी कार्य क्षमता अनुसार उचित पारितोष भत्ता दिया जाना प्रमुख मांग की गई।