प्रतापगढ़
राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत की ब्लॉक शाखा धमोतर की बैठक थड़ा में रखी गयी

राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत की ब्लॉक शाखा धमोतर की बैठक दिनांक 25/09/2022 को थड़ा में रखी गयी जिसमे जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए सभी सदस्यों एंव शिक्षकों से निवेदन किया गया शिक्षक संघ एकीकृत का जिला स्तरीय सम्मेलन पेंशनर भवन प्रतापगढ़ में 27 सितंबर को उद्घाटन प्रातः 11ः15 बजे होगा ।
साथ ही ब्लॉक धमोतर की शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई बैठक में ब्लॉक सभाध्यक्ष रामदयाल पाटीदार ने सभी पदाधिकारियों ओर सदस्यों को जिला सम्मेलन में उपस्थित रहने की अपील की बैठक में जितेंद्र पाटीदार,बबलू,राधेश्याम,राजकुमार,सुंदरलाल,पंकज पाटीदार, अंतिमबाला, हेमलता और अन्य सदस्य उपस्थित थे।