प्रतापगढ़

राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन का उद्घाटन नरसिंह घाट में सम्पन्न

राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन का उद्घाटन नरसिंह घाट में सम्पन्न

प्रतापगढ़। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन का उद्घाटन नरसिंह घाट में जिला प्रमुख इंद्रा मीणा के मुख्य आथित्य जिलाध्यक्ष बहादुर लाल मीणा की अध्यक्षता सुहागपुरा पंचायत समिति प्रधान भरत पारगी अरनोद प्रधान समरथ मीणा के विशिष्ट आथित्य में सम्पन हुआ।
राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के रामचंद्र पांडोर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभ में जिला प्रमुख इंद्रा मीणा ,जिलाध्यक्ष बहादुर लाल मीणा सुहागपुरा पंचायत समिति प्रधान भरत पारगी अरनोद प्रधान समरथ मीणा ,खातुराम मीणा जिलाध्यक्ष एसटी मोर्चा , पार्षद महेश कुमावत, जिला प्रवक्ता मोहित भावसार सेवानिवृत्त जिलाशिक्षा अधिकारी भुवनेश भट्ट, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पूनम चंद रैदास, मंडावर सरपंच संजय बहादुर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामप्रसाद चर्मकार ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।
प्रगति शील शिक्षक संघ के संभाग मंत्री कंवर लाल मीणा संगठन की और विभिन्न मांगों को अतिथियों के सम्मुख रखते हुए निराकरण की मांग की मुख्य अतिथि इंदिरा मीणा ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि हम आज जहां भी है गुरुओं के बदलते आपकी किसी समस्या का समाधान कर सके इसमें मुझे और विधायक को खुशी महसूस होती है। आप सबको पता है कि विधायक रामलाल मीणा ने प्रतापगढ़ जिले के अंदर शिक्षा और उच्च शिक्षा के जो अवसर उपलब्ध करवाए हैं। वह पहले कभी नहीं हुए हैं कृषि विद्यालय कन्या महा विद्यालय भचुडला में कॉलेज पीपलखूंट में कॉलेज इंदिरा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल हर पंचायत के अंदर उच्च माध्यमिक विद्यालय की सौगात पूरे क्षेत्र में सड़कों का जाल केशव विधायक द्वारा कराया गया है।
मैं देखती हूं कि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान में लगे रहते हैं हमने भी जिला परिषद के माध्यम से नियुक्तियां राजस्थान में सबसे पहले कॉन्सलिंग करवा कर संपादित करी। आपके एसीपी स्थायीकरण के मामले कोई पेंडिंग हमारे यहां नही बार है। प्रधान भरत मीणा ने इस अवसर पर अपना उद्बोधन में कहा कि मुझे खुशी है कि आज आपके बीच आने का अवसर मिला हम सब का यही प्रयास है कि हमारे क्षेत्र में शिक्षक को और शिक्षा जगत के लिए कुछ कर सके प्रधान समरथ मीणा ने इस अवसर पर कहा कि गुरु ही अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है जाता है ।सम्मेलन को मोहित भावसार पूनम चंद्र रेदास भुवनेश भट्ट सेवानिवत्त जिला शिक्षा अधिकारी सीबीईओ रामप्रसाद चर्मकार, सुधीर वोरा ने भी संबोधित किया।अतिथियों का स्वागत जिलाध्यक्ष बहादुर मीणा रामचंद्र पांडोर कंवरलाल मीणा संभाग प्रभारी धरियावद ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सालवी गजेंद्र शर्मा जिला महामंत्री महेश सुमन लक्ष्मण तेली सोनिया नाइ सुरेश धोबी द्वारा किया गया जिलाध्यक्ष बहादूर लाल मीणा ने स्वागत उद्बोधन प्रदान किया। आभार प्रदर्शन प्रदेश संगठन सचिव बसंती लाल निनामा ने किया इस अवसर पर जिला संगठन के रेखा ब वोरा सोनिया नाइ, लक्ष्मी नारायण तेली मालवीय का भी सम्मान किया गया। संचालन धनराज मीणा द्वारा किया गया।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button