राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय)उपशाखा धरियावद के वार्षिक चुनाव निर्विरोध संपन्न, पालीवाल अध्यक्ष व कलासुआ मंत्री बने

प्रतापगढ़। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय)उपशाखा धरियावद के वार्षिक चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए जिसमें उपशाखा अध्यक्ष पद पर गोपाल पालीवाल व मंत्री पद पर लच्छीराम कलासुआ का निर्विरोध चुनाव किया गया। सभा अध्यक्ष पद पर केसरमल नेन, उपसभा अध्यक्ष पर नरेश कुमार मीणा ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रूपलाल मीणा ,उपाध्यक्ष पुरुष विजय सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष महिला आशा मीणा ,महिला मंत्री नर्बदा मीणा ,कोषाध्यक्ष पद पर संपत सिंह धाकड़ का निर्विरोध चुनाव किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अध्यक्ष देवीलाल मीणा ने बताया कि जिला महासमिति पद पर देवीलाल मीणा ,नारायण लाल मीणा ,हीरालाल मीणा ,विनोद कुमार ,प्रवीण सिंह राठौड़ ,राधेश्याम मीणा ,जगदीश प्रसाद, कालूराम मीणा, कालू लाल मेघवाल, मांगीलाल मीणा ,भेरूलाल मीणा ,पारसमल मीणा ,नानूराम मेघवाल ,गोपाल लाल मीणा का निर्विरोध चुनाव किया गया साथ ही प्रदेश महासमिति पद पर पाल चंद मीणा, दिनेश कुमार मीणा, मांगीलाल मीणा व केशुलाल मीणा का निर्विरोध चुनाव किया। इस अवसर पर नवनियुक्त उपशाखा अध्यक्ष गोपाल पालीवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे पास शिक्षकों की जो भी समस्याएं आएगी उस समस्याओं का पूरा पूरा समाधान करने का प्रयास करूंगा ।मंत्री लच्छीराम कलासुआ ने कहा कि धरियावद उपशाखा में संगठन को मजबूत करने का संगठन के सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग जरूरी है कार्यकर्ताओं से ही संगठन चलता है कार्यकर्ताओं को संगठन का साथ देने का आह्वान किया । इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री कारुलाल मीणा ,पूर्व जिला मंत्री हीरालाल आंबिया, पूर्व जिला मंत्री लालूराम मीणा व जिला महासमिति बगदीराम मीणा ने भी सभा को संबोधित किया।इस अवसर पर संगठन के कई शिक्षक उपस्थित रहे।