राजस्थान शिव सेना प्रदेश प्रमुख पदम जैन ने शिवसेना इकाई के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों का किया विस्तार

कोटा। राजस्थान शिव सेना प्रदेश प्रमुख पदम जैन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि राजस्थान में शिवसेना इकाई के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों का विस्तार करते हुए शिवसेना प्रदेश महासचिव पद पर अजय पाल सिंह श्रीवास्तव (हनुमानगढ़) को व सुरेश चौहान को शिवसेना प्रदेश सचिव (ब्यावर) पद पर एवं शिवसेना प्रदेश उप प्रमख पद पर जनार्दन शर्मा (जोधपुर, पिंडवाड़ा) तथा शिवसेना प्रदेश उप प्रमुख पद पर आशीष जोशी (भीलवाड़ा ) को नियुक्त किया गया है। प्रदेश कार्यकारिणी में अनेक क्षेत्रों से नाम पूर्व में अंकित किए गए जिसके उपरांत सभी की सहमति से उक्त पदाधिकारी को शिवसेना प्रदेश प्रमुख द्वारा नियुक्त पत्र प्रेषित किया गया। उक्त शिवसेना प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी को हिंदी, हिंदू, हिंदुस्तान,गौ रक्षार्थ,जनहितार्थ, सेवार्थ ,मां, बहन, बेटियों की रक्षार्थ कार्य करने के साथ हिंदू हृदय सम्राट शिवसेना सुप्रीमो बालासाहेब ठाकरे के विचारों व सिद्धांतों पर चलकर शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव बालासाहेब ठाकरे , शिवसेना नेता युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में कार्य करने की शपथ दिलाई गई। एवं सभी को अपने-अपने क्षेत्र में जिला प्रमुखों को साथ में रखते हुए बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत कर विस्तार करने के लिए निर्देशित किया गया ।