राजस्थान शेड्यूल एरिया संघर्ष समिति के तहत ग्राम पंचायत बिहारा के राजस्व गांव बिहारा में पेसा एक्ट कानून के तहत ग्राम सभा का गठन

प्रतापगढ़। राजस्थान पंचायत पेसा अधिनियम 1999 2011 राजस्थान देश दिनांक 2012 के तहत ग्राम सभा गठित की गई राजस्थान शेड्यूल एरिया संघर्ष समिति द्वारा ग्राम ग्राम पंचायत बिहारा के राजस्व गांव बिहारा बिहारा में ऐसा एक्ट के तहत ग्राम सभा का गठन किया। जिसमें सभी ग्राम वासियों की सर्व सहमति से अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव एवं सदस्यों के माध्यम से ग्राम से ग्राम सभा घटित कर संबंधित जिला कलेक्टर पुलिस थाना एसपी ऑफिस वन विभाग कार्यालय पंचायत समिति आबकारी विभाग तहसील कार्यालयइन सभी विभाको मे सूचना दी गई। भारत के संविधान अनुच्छेद 13 (3)(क )अनुच्छेद 244 (1) पांचवी अनुसूचित क्षेत्र और जनजातियों के प्रशासन और उन्नति नियंत्रण कल्याण के बारे में (पंचायत उपलब्ध अनुसूचित क्षेत्र विस्तार) अधिनियम40/1996 के धारा 4(ख) (ग) एवं राजस्थान पंचायत पेसा अधिनियम 1999 2011 राज्य देश दिनांक 30 /1 /2012 के तहत ग्राम सभा घटित की गई। जिसमें निम्न सदस्य नियुक्त किए गए अध्यक्ष- अजीत कुमार मीणा उपाध्यक्ष -प्रकाश मीणा सचिव दयाल मीणा सदस्य शरवण नारायण गोवर्धन संजय अशोक कुमार वक्ता मीणा भेरूलाल शंकर लाल मन्ना लाल कालू लाल कारू लाल महिला सदस्य मोहनी बाई काली बाई कन्या बाई मगधु बाई मनसा बाई सुंदरी बाई।