राजस्थान सरकार के नाम मनरेगा में ऑनलाइन हाजरी के विरोध में जिला कलेक्टर को भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

राजस्थान सरकार के नाम मनरेगा में ऑनलाइन हाजरी के विरोध में जिला कलेक्टर को भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन
मनरेगा में श्रमिकों की ऑनलाइन बायोमेट्रिक हाजरी भरने में हो रही परेशानियों के निराकरण कराने के लिए भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा यूनिट प्रतापगढ़ राजस्थान कि मनरेगा क़ानून के अंतर्गत जिले की विभिन्न पंचायतों के सुदूर गांव वन क्षेत्रों सरकार की अलग-अलग स्कीमो के तहत नरेगा श्रमिक कार्यरत हैं इन सुदूर एवं जंगल एरिया के आसपास टावर नहीं होने के कारण नेटवर्क नहीं आता है ऐसी स्थिति में सरकार द्वारा पिछले कुछ माह से मनरेगा श्रमिकों की ऑनलाइन बायोमेट्रिक हाजिरी भरने व सामूहिक फोटो ऑनलाइन अपलोड करने का आदेश पारित किया है। जो इन सुदूर गांव व जंगल एरिया के मनरेगा श्रमिकों लिए बिल्कुल असंभव है जब से मनेरेगा श्रमिकों की ऑनलाइन हाजिरी भरने का आदेश हुआ इन पर सुदूर क्षेत्रों में नेटवर्क नहीं होने की वजह से श्रमिकों के ऑनलाइन हाजिरी नहीं हो पा रही है इस कारण मेटो को हाजिरी भरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है कहीं-कहीं ऑनलाइन हाजरी नहीं व पानी के कारण श्रमिकों तपती धूप में दिनभर किया गया काम व्यर्थ जा रहा है। मजबूरन श्रमिक हताश होकर इन सुदूर क्षेत्रों में मनरेगा में काम करना बंद करने लगे हैं जिससे इन्हे भारी आर्थिक व मानसिक नुकसान हो रहा है। यह की हमारे आदिवासी क्षेत्र में रोजगार का दूसरा विकल्प नहीं होने के कारण अधिकांश श्रमिक मन नरेगा योजना पर आश्रित है एसी स्थिति इस प्रकार सुदूर क्षेत्रों जहां नेटवर्क नहीं आता वहां भी ऑनलाइन हाजिरी भरने के नियम से श्रमिकों के हाथों से यह रोजगार भी छीनता नजर आ रहा है जो गंभीर समस्या है।
इन उपरोक्त परिस्थितियों व विभिन्न परेशानियों को देखते हुए यह मन नरेगा श्रमिकों के हितों रक्षा व सुरक्षा हेतु भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा नियमानुसार मांग प्रस्तुत कर निवेदन करतें हैं कि ,
1 यह कि क्षेत्र की स्थिति वो परिस्थितियों के अनुसार मनरेगा श्रमिकों की ऑनलाइन व आंफलाईन हाजरी भरने की सुविधा कराईं जावे
2 यह की सुदूर आदिवासी जंगल में जा नेटवर्क नहीं आता है वहां ऑनलाइन हाजरी का विकल्प के साथ साथ ऑफलाइन हाजिरी भरने की सुविधा दी जावे
3 यह की जब मेहनत मजदूरी करने वाले मनरेगा श्रमिकों के लिए सरकार ऑनलाइन हाजरी का नियम सरकार लागू करती है तो इसी तरह सरकार के समस्त विभागों में कार्यरत सभी कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन बायोमेट्रिक स्थिति होनी चाहिए अगर कर्मचारियों के ऑनलाइन हाजिरी नहीं भरी जा रही तो श्रमिकों की भी ऑनलाइन हाजिरी भरने का विकल्प बंद करना चाहिए।
अतः उपरोक्त मांग पत्र प्रस्तुत कर निवेदन किया है की युक्त गंभीर समस्या व परेशानियों को देखते हुए तुरंत प्रभाव से मनरेगा श्रमिकों के स्थिति परिस्थितियों के अनुसार ऑफलाइन यह ऑनलाइन हाजरी भरने की व्यवस्था कराई जावे समय रहते मांगे पूरी नहीं होती तो मनरेगा श्रमिकों के हितु सुरक्षा रक्षा के लिए हमको मजबूरन कठोर कदम उठाना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होंगी।