राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित छोटी सरवन ब्लॉक हेल्थ मेला में जतन संस्थान ने की भागीदारी

राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित छोटी सरवन ब्लॉक हेल्थ मेला में जतन संस्थान ने की भागीदारी
बांसवाड़ा जिले की तहसील छोटी सरवन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ. मेले से पूर्व जतन संस्थान के सदस्यों द्वारा ब्लॉक में इस बाबत जागरूकता फैलाकर अधिक से अधिक लाभार्थियो तक संदेश पहुचाने में स्वास्थ्य सहायता दी गई ।
ब्लाक खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ गणेश मईड़ा ने बताया कि इस स्वास्थ्य मेले का उद्देश्य राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लाभार्थियो तक पहुंचाना एवं समस्त प्रकार के स्वास्थ्य लाभ दिलाना है ।
कोरेना को हराने के लिए एवं शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के लिए ब्लॉक स्तर पर जतन संस्थान द्वारा भागीदारी की जा रही है । मेले का उद्घाटन जनजाति राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामणिया ने किया. राज्यमंत्री बामणिया ने क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करने एवं सरकार की योजनाओं की जानकारी दी साथ ही क्षेत्र की जनता को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी ना होने का आश्वासन दिया । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर गणेश मईडा ने किया. स्वास्थ्य मेले में ए.एन.एम., आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी स्वच्छ परियोजना की स्वास्थ्य कर्मी एवं आमजन उपस्थित रहे ।