राजस्थान स्वास्थ्य एसोसिएशन जिला प्रतापगढ़ द्वारा कोविड स्वास्थ्य सहायक ने विभिन्न मांगो को लेकर विधायक रामलाल मीणा एवं जिला प्रमुख इंदिरा देवी मीणा को ज्ञापन दिया

कोविड स्वास्थ्य सहायक ने विभिन्न मांगो लेकर विधायक को दिया ज्ञापन
प्रतापगढ़, 3 फरवरी। राजस्थान स्वास्थ्य एसोसिएशन जिला प्रतापगढ़ द्वारा कोविड स्वास्थ्य सहायक ने विभिन्न मांगो को लेकर विधायक रामलाल मीणा एवं जिला प्रमुख इंदिरा देवी मीणा को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन के दौरान प्रदेश प्रवक्ता भाग्यश्री योगी, जिला संयोजक विनोद मीणा, जिलाध्यक्ष प्रीतमसिंह, मीडिया प्रभारी आशीष राव, जिला महामंत्री नितिन बारोलिया, कोषाध्यक्ष नारायणलाल मीणा, महासचिव विशाल लबाना, उपाध्यक्ष विजयसिंह मीणा व दिलीप लौहार आदि जिला कार्यकारिणी के सदस्य व सभी कोविड स्वास्थ्य सहायक मौजूद रहे।
ज्ञापन में कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने बताया कि राजस्थान में कार्यरत 25 हजार कोविड स्वास्थ्य सहायक पिछले 9 माह से लगातार कोरोना, डेंगु, मलेरिया एवं वेक्सीनेशन में राज्य सरकार को सेवा दे रहे है। उन्होंने ज्ञापन में मांग की है कि हमारा सीएचए का कैडर बनाकर नियमितिकरण नहीं किया जाता तब तक वेतन 7900 रूपये से बढ़ाकर 26500 रूपये किया जाये और वेतन का भुगतान सीधा स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाये। कोविड स्वास्थ्य सहायकों का पद नाम परिवर्तन करके स्टॉफ नर्स—2 किया जावें व धोलपुर जिले की विज्ञप्ति शीघ्रता से जारी कर उन्हें नियुक्ति भी दी जाएं।