राजस्व ग्राम दुधली टाण्डा को आबादी क्षेत्र में परिवर्तन को लेकर जिला कलक्टर को दिया ज्ञापन

राजस्व ग्राम दुधली टाण्डा को आबादी क्षेत्र में परिवर्तन को लेकर जिला कलक्टर को दिया ज्ञापन
प्रतापगढ़, 18 दिसम्बर। राजस्व ग्राम दुधली टाण्डा को आबादी क्षेत्र में परिवर्तन व पट्टा जारी करने को लेकर शुक्रवार को जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा को ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में मिनी सचिवालय पहुंचकर ज्ञापन दिया।
राजस्व ग्राम दुधली टाण्डा के ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि धमोत्तर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कुलमीपुरा के राजस्व ग्राम दुधली टाण्डा शीतला माता चौक से गांव के पूर्व दिशा की तलाई तक की बिलानाम राजस्व आराजियो में करीब 60/70 आवासीय मकान स्थित है व इसी प्रकार से गांव के नकोर रोड़ स्थित पीपली चौक से टाण्डा मोड की तरफ नकोर रोड़ पर भी करीब 40/50 आवासीय मकान राजस्व आराजियो में करिब 30/40 वर्ष पूर्व से बसे हुए है। दोनों मोहल्लों में करीब 40 वर्ष पूर्व से आवासीय बसावट होकर क्षेत्र होने के उपरान्त भी आवासीय क्षेत्र रिकार्ड में इन्द्राज नही किया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत कुलमीपुरा में राजस्व आराजियो को आवासीय क्षेत्र में रूपान्तरण कर पटे् जारी करने के लिए कई बार लिखित एवं मौखिक रूप से आवेदन करने के उपरान्त भी आज तक आराजियो को आवासीय आबादी क्षेत्र में घोषित करने की कार्यवाही नही की गई। सभी ने जिला कलक्टर से निवेदन किया है कि राजस्व ग्राम दुधली टाण्डा के दोनों मोहल्लो को आवासीय आबादी क्षेत्र में परिवर्तित कर पट्टा जारी किया जाए। ग्रामीणों ने ज्ञापन की प्रति उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार व विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी व पटवार हल्का आदि को देकर आवासीय आबादी क्षेत्र में परिवर्तित करने की मांग की है।
ज्ञापन के दौरान दुधली टाण्डा के किरण लबाना, भैरूलाल लबाना, दिनेश लबाना, नटवर लबाना, श्याम लबाना, विमल लबाना, पन्नालाल लबाना, समरथ लबाना, शिवनारायण लबाना, प्रहलाद लबाना, ईश्वर, महेश, राजकुमार, विष्णु, श्रवण, अम्बालाल, संजय, रघुनाथ लबाना सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचकर आवासीय आबादी क्षेत्र में घोषित कर पट्टा जारी करने की मांग की है।