राजस्व मंडल अजमेर द्वारा संचालित नवाचार कार्यक्रम में राज्य स्तरीय लेखन निबंध प्रतियोगिता में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया

प्रतापगढ़। राजस्व मंडल अजमेर द्वारा संचालित नवाचार कार्यक्रम के तहत राजस्व न्यायालयों की कार्यप्रणाली में सुधार हेतु सुझाव एवम राजस्व निर्णयों की आधार भूत अपेक्षाएं जैसे मुद्दों पर राज्य स्तरीय निर्णय लेखन निबंध प्रतियोगिता 2021 एवम 2022 अंतर्गत अधिकारी/ कर्मचारी संवर्ग में जिला प्रतापगढ़ से महेश गिरी गोस्वामी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी (रीडर एवम राजस्व सहायक) जिला कलेक्टर कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा 2021 की प्रविष्ठियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राजस्व मंडल अजमेर के आर.आर. टी.आई भवन में आयोजित निर्णय लेखन तीन दिवशीय कार्यशाला के समापन समारोह में अध्यक्ष राजेश्वर सिंह एवम निबंधक महावीर प्रसाद , राजस्व मंडल अजमेर द्वारा गोस्वामी को प्रशस्ति पत्र एवम राजस्व संबंधित पुस्तकें प्रदान की गई। साथ ही प्रशिक्षण कार्यशाला में जिले में पदस्थापित एसीएम प्रतापगढ़ अभिमन्यु सिंह कुंतल RAS अधिकारी को प्रशिक्षण में भाग लेने पर प्रशस्ति पत्र और पुस्तके प्रदान की गई।