राजीविका कार्मिकों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

राजीविका कार्मिकों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ
प्रतापगढ़. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिले में संचालित राजीविका परियोजना के कार्मिक विभिन्न मांगों को लेकर विगत 19 मार्च से अपने कार्य का बहिष्कार कर रहे है। अपनी मांगों को लेकर पिछले दिनों में इन कार्मिकों द्वारा जिले के सभी जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया है। इसी कड़ी में बुधवार को इन कार्मिकों ने जिला कार्यालय के बाहर सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया। जिसमें सभी कार्मिकों द्वारा राजीविका के राज्यस्तरीय अधिकारियों को इन कर्मचारियों के हित में निर्णय लेवे ऐसी भगवान उन्हें सद्बुद्धि देवे यह प्रार्थना करते हुए हवन कुंड में आहुतियां दी। इन कर्मचारियों का कहना है कि गरीब महिलाओं को उनके द्वारा हर स्तर पर सहयोग किया गया पर अब उनकी न्यायोचित मांगो को लेकर किसी के कानों पर जु नही रेंग रही यह दुखदाई है। साथ ही राजीविका के राज्य स्तरीय एनआरएलएम संगठन द्वारा विभिन्न न्यायोचित मांगो को लेकर जयपुर में महारैली का आयोजन किया गया था साथ ही सभी जिलों के जनप्रतिनिधियों के समक्ष उपस्थित होकर अपनी पीड़ा भी व्यक्त की थी। परंतु अब तक किसी भी प्रकार के सकारात्मक कदम नही उठाने से आक्रोशित कार्मिकों द्वारा यह सद्बुद्धि यज्ञ करने का निर्णय लिया गया।