राजीव गांधी जल संचय योजना के द्वितीय चरण को लेकर आयोजित हुई जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला चयनित ग्रामों में अधिक से अधिक ग्रामीणांे को लाभान्वित करें-जिला कलक्टर

प्रतापगढ़ । राजीव गांधी जल संचय योजना के द्वितीय चरण को लेकर आज मंगलवार को मिनी सचिवालय सभागार में जिला कलक्टर सौरभ स्वामी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में उन्होंने संबंधित विभागों के कार्य योजना की प्रगति की समीक्षा कर आवष्यक दिषा-निर्देष दिए।
जिला कलक्टर ने सभी लाईन विभाग वन, पीएचईडी, सिंचाई, ग्रामीण विकास पंचायतीराज, कृषि, उद्यान, भू-जल, जलग्रहण आदि विभागांे के अधिकारियों से चर्चा कर अधिक से अधिक कार्य योजना के तहत लेने व जीओ टैंगिग करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के विभागीय कार्य नियमानुसार समयबद्ध रूप से करने व जिओ टैंगिंग कर विकास कार्य योजना बनाने के निर्देष दिए ताकि समय पर विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार होकर कार्य प्रारंभ हो सके। उन्होंने कहा कि सभी विभाग समन्वय के साथ तत्परता से विभागीय मद, निर्बन्ध मद से आवष्यक हो अधिकतम श्रम भाग, महात्मा गांधी नरेगा से कन्वर्जेन्स कर अधिकतम कार्यो से चयनित ग्रामों के ग्रामीणों को लाभान्वित का लक्ष्य तय करने के निर्देष दिए।
जिला कलक्टर ने सभी विद्यालयों का रूफटॉप के लिए जीओ टैंगिक करने व अधिक से अधिक फार्म पोण्ड बनाने ताकि जल संरक्षण अच्छा हो सके। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारी से कहा कि वे संगोष्ठी आदि करवाकर कृषकांे की कृषक योजनाओं आदि की फाईल लेकर स्वीकृतियां जारी करने के निर्देष भी दिए।
कार्यशाला में अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार ने राजीव गांधी जल संचय योजना के द्वितीय चरण के कार्यो की अधिकारियों से चर्चा कर आवष्यक दिषा-निर्देष दिए। प्रारंभ में जल ग्रहण विभाग के अधीक्षण अभियंता बलवन्त कुमार सुथार ने बताया कि जिले के आठ ब्लॉक की 63 ग्राम पंचायतों के 171 ग्रामों में 51836 हैक्टर भूमि पर मुख्यतया जल संरक्षण, लघु सिंचाई परियोजना पुराने जल स्त्रोतो का जीर्णोद्धार चारागाह विकास, रूफ टॉप वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर, कृषि ड्रिप सिंचाई साधन, फार्म पोण्ड, उद्यानिकी विकास आदि समस्त विकास कार्यो की जानकारी दी।
इस अवसर पर विकास अधिकारी प्रतापगढ़ श्यामलाल धानका, विकास अधिकारी अरनोद सम्पतलाल खटीक, विकास अधिकारी सुहागपुरा नानालाल अहीर, विकास अधिकारी धरियावद बीसी यादव, विकास अधिकारी धमोत्तर रामनारायण कुमावत, वन विभाग के सहायक उपवन संरक्षक अभिनव मालव, कृषि विभाग के डीडी गोपालनाथ योगी, राधेष्याम प्रजापत, लोकेष कंटालिया, विक्रम लबाना सहित जिला स्तरीय अधिकारी, वाटरषेड के अधिकारी, संबंधित विभागांे के अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।