चित्तौड़गढ़
राजेन्द्र चौधरी को मिला उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान

Chautha Samay@ Kapasan News
भूपालसागर,
राजस्व मण्डल राजस्थान के निर्देशानुसार डीआरडीहाँल में जिला कलेक्टर ताराचन्द मीणा के आदेशानुसार उपखण्ड, तहसील एवं उपतहसील स्तरीय मंत्रालयिक कर्मचारी उत्कृष्ट कार्मीकों का सम्मान समारोह अतिरीक्त जिला कलेक्टर रतन लाल स्वामी एवं ज्ञानमल खटीक की मोजुदगी में आयोजित किया। समारोह में भूपालसागर तहसील के कनिष्ट सहायक राजेन्द्र चौधरी एवं उपखण्ड कार्यालय के कनिष्ट सहायक जगन्नाथ खटीक को तहसील में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।