प्रतापगढ़

राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक डटे रहे

प्रतापगढ़। राज्यस्तरीय तीरंदाजी 17 वर्ष 19 प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसको देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

समन्वयक सुधीर वोरा ने बताया कि मुख्य निर्णायक आनंद स्वामी अनिता तवाड और निदेशालय के निर्णायक और प्रतापगढ़ केआयोजन से जुड़े साथी सुखाड़िया स्टेडियम में 20 टारगेट पर इस प्रतियोगिता को प्रारंभ करा कर इंडियन राउंड कंपाउंड के विभिन्न मुकाबले संपादित हुए। जिसके परिणाम निम्न प्रकार रहे 19वर्ष छात्र कंपाउंड राउंड हनुमानगढ़ के योगेश जोशी प्रथम बीकानेर के अशोक लिम्बा द्वितीय हनुमानगढ़ के प्रज्वल तृतीय । 19 वर्ष छात्रा कंपाउंड में जयपुर की प्रेरणा शर्मा प्रथम अलवर के उमंग यादव द्वितीय चुरू की सुनीता स्वामी प तृतीय। 17 वर्ष छात्र कंपाउंड राउंड बीकानेर के पवन जाट प्रथम हनुमानगढ़ के अभिनव द्वितीय बीकानेर के रमेश चौधरी तृतीय। 17 वर्ष छात्रा सीकर की यशस्वी नाथावत प्रथम जयपुर की शिवानी द्वितीय जयपुर की भव्या तृतीय। 19 वर्ष छात्र 30 मीटर इंडियन राउंड में भीलवाड़ा के दीपक धाकड़ प्रथम नागौर के हितेश कुमावत द्वितीय अलवर के खेमेन्द्र तृतीय। 19 वर्ष छात्रा 30 मीटर इंडियन राउण्ड में जयपुर की प्रियांशी टाक प्रथम बीकानेर की अंजनी उपाध्याय द्वितीय हनुमानगढ़ की प्रतीक्षा तृतीय। 17 वर्ष छात्र 30 मीटर मीटर इंडियन राउण्ड में अजमेर के रामदेव धोबी प्रथम जयपुर के कौशलेंद्र सिंह द्वितीय चूरू के सुरेश तृतीय। 17 वर्ष छात्रा 30 मीटर इंडियन राऊंड में बीकानेर की प्रांजल ठोलिया प्रथम नागौर की सोबना द्वितीय गंगानगर की दीक्षा तृतीय रहे। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में बीकानेर के निदेशालय के निर्णायक दल के साथ ही प्रतापगढ़ के धर्म चंद जैन, लक्ष्मण लाल मीणा, गोविंद दुबेला, नैनू राम मीणा, इन्दरमल मीणा, अंबालाल मीणा, सुगना मीणा, शकुंतला अहीर, रंजीत हाड़ा, भाग्यलक्ष्मी, तुलसी प्रधानाचार्य मनोहरगढ़, महावीर मीणा, राजू मंसूरी प्रधानाचार्य नारायण खेड़ा, प्रधानाचार्य वरमंडल बालकृष्ण राजौरा, जाकिर हुसैन आयोजक संस्थाप्रधान मोहमद शाहिद आदि लगे रहे व्यवस्था प्रबंधन में ।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button