राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य तीन दिन प्रतापगढ़ भ्रमण पर # 1 Super best amazingly

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य तीन दिन प्रतापगढ़ भ्रमण पर # 1 Super best amazingly
प्रतापगढ़, 14 जनवरी। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य षिव भगवान नागा 16 जनवरी से 18 जनवरी 2022 तक प्रतापगढ़ जिले की यात्रा पर रहेंगे।
जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा ने बताया कि राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य 16 जनवरी 2022 को सीकर से प्रतापगढ़ सायंकाल 8 बजे पहुंचेगे व रात्रि विश्राम सर्किट हाउस प्रतापगढ़ में करेंगे।
चौथा समय न्यूज़ एप्प डॉउनलोड़ करने के लिए…क्लिक करें
उन्हाेंन बताया कि वे 17 जनवरी को प्रातः 11 बजे से प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर संचालित बाल गृहों, स्वास्थ्य केन्द्रों, विद्यालयाें आदि का निरीक्षण करेंगे। वे उसी दिन 2.30 बजे पीपलखूंट ब्लाॅक पर संचालित स्वास्थ्य केन्द्रों, विद्यालयों आदि का निरीक्षण कर ब्लाॅक स्तरीय बाल सरंक्षण समिति के साथ चर्चा एवं समीक्षा करेंगे।
वे पीपलखूंट से पुनः सर्किट हाउस प्रतापगढ़ रात्रि विश्राम करेंगे। वे 18 जनवरी 2022 को प्रातः 10 बजे से रवाना होकर 11 बजे छोटीसादड़ी पहुंचकर छोटीसादड़ी ब्लाॅक पर संचालित स्वास्थ्य केन्द्रों, विद्यालयों आदि का निरीक्षण कर ब्लाॅक स्तरीय बाल सरंक्षण समिति के साथ चर्चा एवं समिक्षा करेंगे। वे छोटीसादड़़ी से सीकर के लिए प्रस्थान करेंगे।
राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य तीन दिन प्रतापगढ़ भ्रमण पर # 1 Super best amazingly