राज्य में स्वेच्छिक़ क्षेत्र नीति की पालना हेतु स्वयं सेवी संगठनों से प्रशासन का संवाद 25 मई से

प्रतापगढ़।राजस्थान सरकार के स्वेच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र के तत्वावधान में दिनांक 25-26 मई को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऑडिटोरियम में दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। स्वेच्छिक़ क्षेत्र विकास केंद्र जयपुर के स्टेट कोर्डिनेटर अजय गौड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम में उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि के रुप में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का आना प्रस्तावित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुमताज मसीह अध्य्क्ष स्वेच्छिक़ क्षेत्र विकास केंद्र(राज्य मंत्री दर्जा) करेंगे। कार्यक्रम में जिले के विधायक व जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। कार्यक्रम में प्रतापगढ़ जिले के फ्लैगशिप योजनाओं से सम्बंधित जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि,स्वयमसेवी संगठन,ngo, फाउंडेशन,ट्रस्ट इत्यादि के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वेच्छिक संगठनों को विभिन्न सरकारी विभागों से समन्वय कर अनुदान प्राप्त करने की कार्यप्रणाली पर विस्तार से बताया जायेगा। एवम सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की एनजीओ और अन्य स्वेच्छिक संगठनों के माध्यम से आम जन तक क्रियान्विति के बारे में जानकारी दी जायेगी। एवम क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा। भाग लेने वाले संगठनों के प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र वितरित किये जायगे। राजस्थान के सभी स्वेच्छिक संगठनों का सरकारी अनुदान / कार्य प्राप्त करने के लिए स्वेच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र के पोर्टल(www.vsdc.rajasthan.gov.in) पर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य होगा। इस सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए जिला आर्थिक एवं सांख्यिकी अधिकारी एवम नोडल अधिकारी ,स्वेच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र प्रतापगढ़ से सम्पर्क कर सकते है।