प्रतापगढ़
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष (राज्यमंत्री) किशनलाल जेदिया तीन दिवसीय कांठल और वागड़ के दौरे पर

प्रतापगढ़। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तरुण दावरे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष किशन लाल जेदिया राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष राज्य मंत्री बनने के बाद प्रथम बार दिनांक 19 अप्रेल से तीन दिवसीय डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, के दौरे पर रहेंगे और नगर परिषद पालिकाओं में कार्यरत सफाई कर्मचारियों से अभाव अभियोग सुन जनसुनवाई कर अधिकारियों से सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में बैठक लेंगे।
और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी देंगे एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।