प्रतापगढ़
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष (राज्यमंत्री) किशनलाल जेदिया 21 अप्रेल को प्रतापगढ़ के दौरे पर

प्रतापगढ़। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तरुण दावरे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष किशनलाल जेदिया,राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष राज्य मंत्री बनने के बाद प्रथम बार दिनांक 21 अप्रेल को एक दिवसीय प्रतापगढ़, के दौरे पर रहेंगे और साथ ही राज्य सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्या देवबाला राठौड़ भी प्रतापगढ़ नगर परिषद में कार्यरत सफाई कर्मचारियों से अभाव अभियोग सुन जनसुनवाई कर अधिकारियों से सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में बैठक लेंगे। एवं मुख्यमंत्री की जनहितकारी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे एवं अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।